संजय सिंह के बाद अरविंद केजरीवाल भी गिरफ्तार होने वाले हैं? केंद्रीय मंत्री ने हिंट दे दी!
Shabd Sanchi
Arvind Kejriwal Be Jailed
Will Arvind Kejriwal also be jailed: कहा जा रहा है कि दिल्ली शराब घोटाला मामले में आम आदमी पार्टी के दो बड़े नेता मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) और संजय सिंह (Sanjay Singh) के गिरफ्तार होने के बाद अब अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) का नंबर है.
अरविंद केजरीवाल गिरफ्तार होंगे: दिल्ली शराब घोटाला मामले में ED ने हाल ही में AAP के बड़े नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह को गिरफ्तार किया है. दिल्ली के डिप्टी सीएम और पूर्व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया पहले से इसी मामले में सलाखों के पीछे हैं. अब कहा जा रहा है कि गिरफ्तार होने में अगला नंबर दिल्ली सीएम का हो सकता है. ये बात हवा-हवाई नहीं है क्योंकि केंद्र सरकार के मंत्री अनुराग ठाकुर ने Arvind Kejriwal की गिरफ़्तारी को लेकर हिंट दी है.
संजय सिंह की गिरफ़्तारी के बाद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का बयान सामने आया है. उन्होंने इशारों में ऐसी बात कह दी है जो आम आदमी पार्टी के हर नेता को चिंता में डाल देने के लिए पर्याप्त है. अनुराग ठाकुर ने कहा- दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया समेत बाकी आरोपी जेल जा चुके हैं अब इस घोटाले के सरगना की बारी जल्द आएगी, जो अबतक बाहर है. माना जा रहा है कि अनुराग ठाकुर ने अरविंद केजरीवाल को ही दिल्ली शराब घोटाले का सरगना बताया है.
#WATCH रायपुर: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, "लोग अरविंद केजरीवाल पर हंस रहे हैं और उनके चेहरे का तनाव देख रहे हैं। जिसके उपमुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री, शिक्षा मंत्री जेल में हो… लेकिन किंगपिन बाहर है, किंगपिन का नंबर भी आएगा.. जिस-जिस को अरविंद केजरीवाल ईमानदारी का… pic.twitter.com/Rwyg7x71ss
दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि ‘पापी चाहे कितना भी चतुर क्यों न हो, उसे एक दिन सज़ा जरूर मिलती है.
जिन महिलाओं के घर के सामने शराब दुकान खोलने से उनके बच्चे शराबी हो गए, उनका शाप अपना काम कर रहा है. संजय सिंह को गिरफ्तार कर ही लिया गया है. जांच की आंच जल्द केजरीवाल तक पहुंचेगी।
Breaking News :
Manoj Tiwari, BJP MP reacts on #SanjaySingh's arrest by ED in Delhi Liquor Scam case –
"Today Sanjay Singh has been arrested. The flame will not remain only on Sanjay Singh or Manish Sisodia or Satyendar Jain, I believe it will soon reach Arvind Kejriwal…"… pic.twitter.com/YpcXbkoMbE
दिल्ली शराब घोटाला मामले में अरविंद केजरीवाल से CBI ने एक बार पूछताछ की है. हालांकि दिल्ली सीएम इस मामले में आरोपी नहीं हैं. दावा है कि ED के पास केजरीवाल से जुड़ा एक चश्मदीद है जो उन्हें आरोपी बना सकता है.
दिल्ली शराब घोटाले के आरोपी दिनेश अरोड़ा अब सरकारी गवाह बन गए हैं. उनकी ही गवाही पर मनीष सिसोदिया जेल में हैं और संजय सिंह गिरफ्तार हुए हैं. कहा जा रहा है कि पार्टी के पास एक और गवाह है जो केजरीवाल के दिल्ली शराब घोटाले से कनेक्शन को उजागर कर सकता है.