Kartik Aaryan की फिल्म Bhool Bhulaiyaa 3 सिनेमाघरों के बाद अब इस OTT प्लेटफॉर्म पर मचाएगी धमाल

Kartik Aaryan film Bhool Bhulaiyaa 3 OTT platform

Kartik Aaryan film Bhool Bhulaiyaa 3 will now rock this OTT platform: कार्तिक आर्यन स्टारर फिल्म ‘भूल भुलैया’ का सीक्वल हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज हुआ था, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया. इस फिल्म में कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan), विद्या बालन, माधुरी दीक्षित और तृप्ति डिमरी जैसे शानदार कलाकार मुख्य भूमिका में नजर आए हैं. हॉरर कॉमेडी फ्रेंचाइजी फिल्म ‘भूल भुलैया’ (Bhool Bhulaiyaa 3) का तीसरा पार्ट सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आने वाला है. जी हां, नेटफ्लिक्स ने अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए फिल्म ‘भूल भुलैया’ के तीसरे पार्ट की ओटीटी पर रिलीज का इंतजार कर रहे लोगों के लिए ये खुशखबरी शेयर की है.

नेटफ्लिक्स ने शेयर किया शॉर्ट वीडियो

गौरतलब है कि, कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan), विद्या बालन, माधुरी दीक्षित और तृप्ति डिमरी स्टारर हॉरर कॉमेडी फ्रेंचाइजी फिल्म ‘भूल भुलैया’ (Bhool Bhulaiyaa 3) का तीसरा पार्ट इसी साल 01 नवंबर को दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुआ था. अब ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन करने के बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म पर धूम मचाने के लिए तैयार है. नेटफ्लिक्स इंडिया ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर कार्तिक का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें ‘भूल भुलैया 3’ की रिलीज डेट का सीधे तौर पर तो जिक्र तो नहीं किया गया है लेकिन प्रीमियर डेट को लेकर हिंट दिया गया है.

नेटफ्लिक्स इंडिया द्वारा शेयर किए गए शॉर्ट वीडियो में देखा जा सकता है कि कार्तिक (Kartik Aaryan) किसी चीज से भागते नजर आ रहे हैं और अचानक वह किसी ऐसी चीज से टकरा जाते हैं जो दिखाई नहीं दे रही है, यह सीन ‘भूल भुलैया 3′ (Bhool Bhulaiyaa 3) के एक सीन से काफी मिलता-जुलता है. शॉर्ट वीडियो के आखिर में ’27 दिसंबर’ लिखा हुआ है. इसके साथ ही इस शॉर्ट वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि, ‘TUDUM: कार्तिक आर्यन के पास आपके लिए क्रिसमस सरप्राइज है! जल्द ही आ रहा है.’

फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर किया शानदार कलेक्शन

आपको बता दें, अनीस बज्मी द्वारा निर्देशित फिल्म ‘भूल भुलैया’ (Bhool Bhulaiyaa 3) की दोनों हिट फ्रेंचाइजी के बाद इसका तीसरा पार्ट इसी साल 01 नवंबर को दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुआ था. इस बार इस फिल्म में कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) के साथ तृप्ति डिमरी, राजपाल यादव, विद्या बालन और माधुरी दीक्षित जैसे सितारे मुख्य भूमिका में नजर आए थे. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर बनने में सफल रही और लोगों को काफी पसंद भी आई. इस फिल्म (Bhool Bhulaiyaa 3) ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 420 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *