#BringBackNupurSharma: भारतीय जनता पार्टी ने तेलंगाना के एकलौते बीजेपी विधायक टी राजा सिंह (T Raja Singh) के निलंबन को रद्द कर दिया है. टी राजा सिंह को विधायकी का टिकट भी दे दिया गया है. अब पब्लिक Nupur Sharma के सस्पेंशन को रद्द करने की मांग उठा रही है.
T Raja Singh Controversial Video: भारतीय जनता पार्टी ने तेलंगाना के एकलौते बीजेपी विधायक टी राजा सिंह (BJP Revokes T Raja Singh) के निलंबन को रद्द करते हुए उन्हें फिर से विधायकी का टिकट दे दिया है. टी राजा सिंह को बीजेपी ने तब ससपेंड कर दिया था जब उनपर पैगंबर मुहम्मद को अपमानित करने वाला वीडियो उपलोड करने के आरोप लगे थे. हालांकि टी राजा सिंह ने इस वीडियो में किसी का नाम नहीं लिया था. T Raja Singh की बहाली ने विपक्ष को ताजा मुद्दा दे दिया है लेकिन अब बीजेपी सपोर्टर्स Nupur Sharma के सस्पेंशन को रद्द करने की मांग कर रहे हैं. सोशल मीडिया में ”Revoke Nupur Sharma” ट्रेंड हो रहा है.
टी राजा सिंह तेलंगाना के एकलौते बीजेपी विधायक
बीजेपी ने टी राजा सिंह को निलंबित करने के बाद उन्हें पार्टी ने निकालने का पूरा मूड बना लिया था. लेकिन वो तेलंगाना राज्य के एकलौते बीजेपी विधायक हैं जिन्हे पिछले चुनाव में प्रचंड जीत मिली थी. अगले महीने Telangana Election होने हैं ऐसे में भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें गोशमहल से टिकट दिया गया है. तेलंगाना के लिए BJP के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में उनका नाम शामिल किया गया है.
नूपुर शर्मा को बहाल करो
Bring Back Nupur Sharma: टी राजा सिंह की बहाली के बाद अब पूर्व बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा को वापस बीजेपी में शामिल करने की मांग उठाई जा रही है. सोशल मीडया में यूजर्स बीजेपी और केंद्र सरकार को टैग कर #RevokeNupurSharma ट्रेंड चला रहे हैं. गौरतलब है कि पिछले साल एक लाइव टीवी डिबेट में नूपुर शर्मा पर पैगंबर मुहम्मद को अपमानित करने वाले शब्दों का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया गया था. जिसके बाद उन्हें बीजेपी ने ससपेंड कर दिया था. ऐसा माना जा रहा है कि भारतीय जनता पार्टी नूपुर शर्मा के सस्पेंशन को भी रद्द कर सकती है. लेकिन एक्सपर्ट्स का कहना है कि बीजेपी नूपुर के मामले में जल्दबाज़ी नहीं करेगी। पार्टी को अगर ऐसा करना भी होगा तो वह लोकसभा चुनाव के बाद इससे जुड़ा फैसला लेगी।