Site iconSite icon SHABD SANCHI

General Knowledge Tips: इन टिप्स को पढ़ने के बाद आराम से दे पाएंगे कोई भी कॉम्पिटिटिव टेस्ट!

General Knowledge TipsGeneral Knowledge Tips

General Knowledge Tips

General Knowledge Tips: इन 6 टिप्स को यदि आपने फॉलो किया तो आप GK के हर प्रश्न का उत्तर तुरंत दे पाएंगे।

चाहे नौकरी प्राइवेट हो या सरकारी उसे लिखित या फिर इंटरव्यू टेस्ट से गुज़रना ही पड़ता है। जिसमे सबसे पेहले GK के प्रश्न पूछे जातें हैं। सारे कॉम्पिटिटिव एग्जाम में GK के प्रश्न पूछे जाते हैं। उसके लिए हमे GK को मज़बूत करना पड़ता है।

यह इतना आसान भी नहीं होता, हमे इसमें हर वक़्त अपडेट रहने की ज़रूरत पड़ती है। तो इसीलिए आज हम आपके लिए लाए है कुछ ऐसे बेहतरीन टिप्स जिसको पढ़ कर और जानकर आप कोई भी कॉम्पिटिटिव टेस्ट को पास कर सकते हैं।

अपने GK को आप एक बार में ही मज़बूत नहीं कर सकते हैं ,इसलिए GK को अपनी ज़ेहन में रखने के लिए आपको डेली बेसिस पर न्यूज़ पढ़ने की आदत डालनी पड़ेगी आप कोई भी न्यूज़पेपर पढ़ सकतें हैं।

लेकिन ज़्यादा बेहतर होगा अगर आप इंग्लिश न्यूज़पेपर पढ़ने की आदत डालें। इसको पढ़ने से आपको घर बैठे सारी जानकारी मिल जाएगी।

अगर आप सच में अपनी GK को पुष्ठ करना चाहते हैं तो आपको जितनी हो सके उतनी किताबें पढ़नी चाहिए जानकारी लेनी चाहिए , अपनी किताबों के साथ अपना इर्तेबात यानी की (कनेक्शन) पुष्ठ करना चाहिए , आप नॉन-फिक्शन किताबें भी पढ़ सकते हैं ,लेकिन इसके साथ ही साथ आपको साहित्यिक किताबें भी पढ़नी चाहिए।

इंटरनेट के ज़रिये आप दुनिया भर की तमाम जानकारी हासिल कर सकते हैं। हम इंटरनेट का गलत उपयोग ना करके उसे भी काम में ला सकते हैं जैसे की हम उसकी मदद से किसी भी तरह की देश-विदेश की खबर निकाल सकते हैं।

बस इतना ही नहीं आप वेबसाइट के ज़रिये इतिहासिक, GK और करंट अफेयर्स की सारी जानकारी निकाल सकते हैं।

GK मज़बूत बनाने के लिए रोज़ाना न्यूज़पेपर पढ़ें और इंग्लिश समाचार सुनें भी और हो सके तो रेडियो में सुनें क्योंकि रेडियो में सुनना भी काफी फायदेमंद होता है। इससे GK में सुधार के साथ आपकी इंग्लिश में भी सुधार होगा।

आप किसी भी विषय पर लिखकर अपनी General Knowledge को ज़्यादा से ज़्यादा बढ़ा सकते हैं। क्योंकि जितना आप लिखेंगे उतना ही आपको जानकारी मिलती जाएगी। किसी भी टॉपिक पर लिखने से पहले आप उस पर रिसर्च करेंगे उसके बारे में पढ़ेंगे तब ही उस पर न्यूज़ लिख पाएंगे। उसके बाद आप उस न्यूज़ को विस्तार से लिखें और उस पर एक कंटेंट तैयार करें।

न्यूज़पेपर या फिर ऑनलाइन माध्यम से आप हर महीने GK Quiz में भी भाग ले सकते हैं। इससे आपकी GK भी मज़बूत होगी और आपका मनोरंजन भी हो जाएगा।

Exit mobile version