Site icon SHABD SANCHI

Jammu Kashmir : राजौरी से बाद अब बडगाम में खाई में गिरी BSF जवानों की बस, तीन जवान बलिदान,12 से अधिक घायल।

Jammu Kashmir : जम्मू-कश्मीर Jammu Kashmir के बडगाम जिले में शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया। बीएसएफ जवानों को ले जा रही एक बस खाई में गिर गई। हादसे में तीन जवान शहीद हो गए। दो दर्जन से ज्यादा जवान घायल हो गए। सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए।

बस ब्रेल वाटरहॉल इलाके में खाई में गिर गई।

अधिकारी के मुताबिक बस में बीएसएफ के 36 जवान सवार थे। बस सड़क से फिसलकर खाई में गिर गई। अधिकारी ने बताया कि हादसे में बीएसएफ के तीन जवान शहीद हो गए। जबकि दो दर्जन से ज्यादा जवान घायल हो गए। घायल जवानों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज किया जा रहा है। पुलिस मौके पर पहुंच गई है। मामले की जांच की जा रही है।

बिलावर में भी बस खाई में गिरी, एक जवान शहीद। Jammu Kashmir

उधर, आज सुबह सेना का एक वाहन भी हादसे का शिकार हो गया। हादसे में एक जवान शहीद हो गया। पठानकोट से मशेडी जा रहा वाहन सुकराला देवी के गुरु आश्रम के पास 200 फीट गहरी खाई में गिर गया। 6 जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। कड़ी मशक्कत के बाद घायलों को बाहर निकाला गया। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हेलीकॉप्टर से सैन्य अस्पताल पठानकोट पहुंचाया गया। हादसे की सूचना मिलते ही तीन एंबुलेंस मौके पर भेजी गईं। घायलों को समय रहते अस्पताल पहुंचाया गया।

घायलों की पहचान कर ली गई है।

घायलों की पहचान 35 वर्षीय अनिल सिंह पुत्र मनवीर सिंह निवासी उत्तराखंड, 34 वर्षीय पप्पू यादव पुत्र राम आशीष निवासी उत्तर प्रदेश, 30 वर्षीय भूपेंद्र सिंह पुत्र जगत सिंह निवासी उत्तराखंड, 45 वर्षीय महिपाल सिंह पुत्र पुष्कर सिंह निवासी उत्तराखंड, 37 वर्षीय सुंदर पांडे पुत्र रामास्वामी निवासी तमिलनाडु, 26 वर्षीय लोकेंद्र सिंह पुत्र मेहताब सिंह निवासी उत्तराखंड के रूप में हुई है। जबकि मृतक की पहचान सिपाही राम किशोर के रूप में हुई है।

राजौरी में सेना की बस खाई में गिरी। Jammu Kashmir

इससे पहले राजौरी में मंगलवार रात को सेना का एक वाहन सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिर गया था। इस हादसे में 4 जवान घायल हो गए। सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीणों समेत बचावकर्मियों ने चारों घायल कमांडो को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान लांस नायक बलजीत सिंह की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें : http://Tirupati Balaji prasad controversy : 200 साल पहले शुरू हुई प्रसाद बांटने की परंपरा, लड्डूओं से पहले लगता था इस खास चीज का भोग।

Exit mobile version