Site icon SHABD SANCHI

Pahalgam terror attack: India के पलटवार से Pakistan के शेयर बाजार में हाहाकार, Economy भी गिरेगी!

Pahahgam Terror attack: 22 अप्रैल को भारत के कश्मीर स्थित पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा मासूम बेरहम लोगों को मार दिया गया ऐसे में सरकार की प्रतिक्रिया का सभी को इंतजार था, जी हाँ और कल शाम को CCS की बैठक के बाद कठोर निर्णय लिए गए और पाकिस्तान पर आगामी समय में और करारा प्रहार किया जायेगा ऐसी खबरें हैं ऐसे में पहले से ही आर्थिक संकट से गुजर रही Pakistan की Economy के लिए बुरी खबर है. इकोनॉमी के मोर्चे पर पाकिस्तान को तगड़ा झटका लग सकता है. वर्ल्ड बैंक ने बुधवार को चालू वित्त वर्ष के लिए पाकिस्तान के लिए अपने विकास अनुमान को कम करके 2.7 प्रतिशत कर दिया.

पाकिस्तान की आर्थिक विकास दर का अनुमान घटाया

World Bank ने पिछले साल अक्टूबर में जारी अपने पाकिस्तान विकास अपडेट (पीडीयू) में चालू वित्त वर्ष के दौरान पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था में 2.8 प्रतिशत की वृद्धि का अनुमान लगाया था. हालांकि, अब इसे घटा दिया गया है. यही नहीं, IMF द्वारा वित्त वर्ष 25 के लिए GDP बढोतरी के पूर्वानुमान को घटाकर 2.6 प्रतिशत कर दिया गया है. इसके अलावा, आतंकवादी हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ भारत द्वारा सख्त कूटनीतिक कार्रवाई के बाद पाकिस्तान के शेयर बाजार में भूचाल आ गया है.

World Bank की Report

गौरतलब है कि, पाकिस्तान की एक वेवसाइट डॉन के मुताबिक, वर्ल्ड बैंक ने इसके लिए सख्त मॉनेटरी और फिस्कल पॉलिसीज के कारण लगातार बाधाओं का हवाला दिया. बुधवार को जारी एक बयान में विश्व बैंक ने कहा कि विकास कई निगेटिव जोखिमों के अधीन रहेगा. हालांकि, पूर्वानुमान है कि अगले वित्त वर्ष (वित्त वर्ष 26) में आर्थिक विकास दर 3.1 प्रतिशत और वित्त वर्ष 27 में 3.4 प्रतिशत तक सुधर सकती है. रिपोर्ट के मुताबिक, कृषि विकास में मामूली बढ़ोतरी देखी गई, जिसका एक कारण प्रतिकूल मौसम और कीट संक्रमण है. हालांकि, इंडस्ट्रियल एक्टिविटीज में गिरावट आई, जिसका असर हाई इनपुट लागत और टैक्स और कम सरकारी खर्च पर पड़ा है. इसी तरह कमजोर एग्रीकल्चर और इंटस्ट्रियल एक्टिविटीज से सीमित स्पिलओवर के कारण सर्विस सेक्टर की बढ़ोतरी बेहद धीमी रही. विश्व बैंक ने कहा कि भविष्य में इसे मजबूत होने की उम्मीद है, लेकिन आर्थिक विकास धीमा रहेगा, जिससे अधिक जनसंख्या बढ़ोतरी के बीच रोजगार सृजन और गरीबी में कमी चुनौतीपूर्ण होगी.

Pakistan Stock Market

गौरतलब है कि, पाकिस्तार के शेयर बाजार में भारी उठापटक शुरू हो गई है. कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमलों के बाद भारत के पलटवार से पाकिस्तानी शेयर बाजार टूट गया. आज यानी 24 अप्रैल को पाकिस्तान के शेयर बाजार 2,152.12 अंक यानी 1.84% लुढ़क गया और 114,974.94 पर आ गया. इससे पहले कल की बात करें तो पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज (PSX) में बुधवार को भी बड़ी गिरावट दर्ज की गई थी. बेंचमार्क केएसई-100 सूचकांक में 1,204 अंकों की गिरावट आई थी. सूचकांक 1,204.21 अंक या 1.02 प्रतिशत घटकर 117,226.15 अंक पर आ गया था. यानी दो दिन में ही 3,356.12 अंकों की तगड़ी गिरावट आई है. यानी हमले के बाद से पाकिस्तानी निवेशकों का बुरा हाल हो गया है. उनके करोड़ों रुपये डूब गए.

भारत ने दिया करारा जवाब

भारत ने पहलगाम आतंकवादी हमले के मद्देनजर बुधवार को पाकिस्तान को कड़ा संदेश देते हुए उसके साथ राजनयिक संबंधों में व्यापक कटौती करने, 1960 की सिंधु जल संधि स्थगित करने और अटारी चौकी को बंद किए जाने समेत कई अहम फैसले किए. पाकिस्तान के साथ 1960 की सिंधु जल संधि तत्काल प्रभाव से स्थगित रहेगी, जब तक कि इस्लामाबाद सीमा पार आतंकवाद के लिए विश्वसनीय रूप से अपना समर्थन बंद नहीं कर देता है.

Indian Economy vs Pakistan Economy

हम जानते हैं कि किसी देश की आर्थिक शक्ति, समृद्धि और उसकी वैश्विक स्थिति का प्रमुख संकेतक होती है. आज की दुनिया में, कुछ देश अपनी विशाल आर्थिक संरचना के कारण वैश्विक अर्थव्यवस्था पर बड़ा प्रभाव डालते हैं. भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है. भारत की GDP 4 ट्रिलियन डॉलर के करीब है. भारत का पड़ोसी देश पाकिस्तान इस लिस्ट में 44वें स्थान पर है. पाकिस्तान की जीडीपी 2024 में 374.6 बिलियन अमेरिकी डॉलर थी. बता दें कि वर्तमान में भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है.

Exit mobile version