Site icon SHABD SANCHI

Pahalgam Terrorist Attack : Pahalgam Attack के बाद गर्माया PoK का मुद्दा, घबराया पाकिस्तान

Pahalgam Terrorist Attack : : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई। इतनी बड़ी घटना के बाद पीएम नरेंद्र मोदी अपना सऊदी अरब दौरा बीच में ही छोड़कर दिल्ली लौट आए हैं। यहां उन्होंने एयरपोर्ट पर ही पहलगाम आतंकी हमले पर बैठक की। वह थोड़ी देर में कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी की बैठक करेंगे। इस आतंकी हमले में जान गंवाने वालों में नेपाल और यूएई के नागरिक भी शामिल हैं। इसके अलावा पहलगाम आतंकी हमले में एक आईबी अधिकारी और एक नेवी लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की भी जान चली गई।

अमित शाह ने जम्मू कश्मीर के सीएम ओर राज्यपाल के साथ की बैठक।

इस समय गृह मंत्री अमित शाह श्रीनगर पहुंचे हैं। उन्होंने एलजी मनोज सिन्हा और सीएम उमर अब्दुल्ला के साथ बैठक की। बताया जा रहा है कि कुल चार आतंकियों ने इस घटना को अंजाम दिया, जिसमें से तीन पाकिस्तानी और एक स्थानीय कश्मीरी है। कांग्रेस पार्टी ने सरकार से कहा कि वे उनके साथ हैं। आतंकियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। दोपहर में जब यह घटना हुई, तब पर्यटक वहां घुड़सवारी कर रहे थे। तभी आतंकी वहां पहुंचे और पर्यटकों से पंजाबी में उनका धर्म पूछा। पहचान कराने के बाद लोगों की हत्या कर दी गई। इस दौरान करीब 50 राउंड फायरिंग की गई।

अमेरिकी राष्ट्रपति जेडी वेंस ने हमले पर जताया दुख। Pahalgam Terror Attack

अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने पहलगाम हमले पर दुख जताया। सूत्रों के मुताबिक, मरने वालों में ज्यादातर पुरुष हैं। मंगलवार दोपहर आतंकियों ने पर्यटकों पर हमला किया। आतंकियों ने पर्यटकों से नाम पूछने के बाद उन पर फायरिंग की। पर्यटक अनंतनाग जिले के बैसरन घाटी के ऊपरी इलाकों में घूम रहे थे, तभी अचानक उन पर फायरिंग की गई। पीएम नरेंद्र मोदी इस समय सऊदी अरब में हैं। पीएम ने सऊदी से गृह मंत्री अमित शाह को फोन कर तुरंत पहलगाम जाने का निर्देश दिया।

गृह मंत्री अमित शाह पहलगाम के लिए रवाना। Pahalgam Terror Attack

गृह मंत्री दिल्ली से पहलगाम के लिए रवाना हो गए हैं। इससे पहले अमित शाह ने आईबी चीफ, जम्मू-कश्मीर के डीजी और सेना व सीआरपीएफ के आला अधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक भी की। इस बैठक में पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मौजूद रहे। जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला भी इस घटना को लेकर काफी गंभीर हैं। वह तुरंत पहलगाम के लिए रवाना हो रहे हैं। गृह मंत्री अमित शाह ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है।

इस प्रमुख बैठक में मनोज कुमार सिंह भी रहे मौजूद।

बताया जा रहा है कि इस बैठक में सेना, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस के अलावा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज कुमार सिन्हा मौजूद थे। खुफिया सुरक्षा एजेंसी के मुताबिक आतंकी पर्यटकों के एक बड़े समूह को निशाना बनाने की फिराक में थे। घटना को अंजाम देने के बाद सभी आतंकी भाग गए। पर्यटकों को योजनाबद्ध तरीके से निशाना बनाया गया। गर्मी के इस मौसम में घाटी में पर्यटकों की संख्या काफी बढ़ जाती है। पर्यटकों को निशाना बनाकर आतंकी जम्मू-कश्मीर में पर्यटकों की एंट्री रोकना चाहते हैं।

Read Also : पहलगाम आतंकी हमला: क्या करने जा रही है मोदी सरकार

Exit mobile version