Operation Sindoor: भारत ने Pahalgam Attack के ठीक 15 दिन बाद Pakistan में आतंकवादियों से अपना बदला ले लिया है. Indian Air force ने लगभग रात 1.30 बजे Pakistan और PoK में करीब 9 आतंकी ठिकानों पर Air Strike की. ऑपरेशन सिंदूर के वजह से आज शेयर बाजार में डिफेंस सेक्टर के कई शेयर फोकस में रह सकते हैं. बता दें कि पहलगाम अटैक के बाद से ही यह अंदेशा लगाया जा रहा था कि कुछ बड़ा होने वाला है. इस बीच डिफेंस सेक्टर के शेयरों में लगातार तेजी भी देखी जा रही थी.
ये Share रह सकते हैं आज फोकस में
गौरतलब है की इस समय आपके पास मौका है कि, आप डिफेंस सेक्टर की प्रमुख कंपनियों जैसे कि Bharat dynamics, Paras defence and space, Bharat Electronics, Astra Microwave, Cochin shipyard, Mazagon Dock Shipbuilders Limited, hindustan aeronautics limited के शेयर आज फोकस में रह सकते हैं. बता दें कि भारत डायनेमिक्स पिछले एक महीने में 22% चढ़ गया है. पारस डिफेंस एंड स्पेस के शेयर में महीनेभर में 46% की तेजी देखी गई. एस्ट्रा माइक्रोवेव प्रोडक्ट्स लिमिटेड महीनेभर में 26%, कोचीन शिपयार्ड महीनेभर में 12%, मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स 28% और हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के शेयर 13% तक चढ़ गए हैं.
What is Operation Sindoor
आपको बता दें कि बुधवार यानी आज तड़के भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में स्थित आतंकवादी ढांचे को निशाना बनाते हुए ऑपरेशन सिंदूर चलाया है. भारतीय सेना द्वारा जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार, इन स्थलों का इस्तेमाल भारत के खिलाफ आतंकी हमलों की योजना बनाने और उन्हें अंजाम देने के लिए किया जा रहा था. यह घटनाक्रम जम्मू-कश्मीर में 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले के कुछ दिनों बाद हुआ, जिसमें 26 निर्दोष लोगों की जान चली गई थी.
India Pakistan Tension के बीच बेहतर साबित होंगे ये Stock
आपको बताएं भारत पाकिस्तान की तनावपूर्ण स्थिति के बीच में इस समय डिफ़ेंस के सेक्टर के स्टॉक ही मुनाफा दिला सकते हैं क्योंकि War की आहट में बाजारों में बड़ा उथल पुथल देखने को मिल सकता है. और सोने चांदी में और बढ़ोतरी नजर आ सकती है ऐसे में या तो सोने चांदी में निवेश किया जा सकता है या तो डिफ़ेंस सेक्टर के इन्हीं शेयरों में अब सोचना आपको है की निवेश कहाँ करना है.
ये भी पढ़ें: India-Pak War की आहट से, Defence Companies के शेयर रॉकेट की तरह उड़ना शुरू!