Meerut Murder Case: मर्चेंट नेवी ऑफिसर सौरभ की पत्नी मुस्कान और बॉयफ्रेंड ने उसकी हत्या कर दी. इसके बाद में मुस्कान सौरभ का फोन लेकर खुद को सौरभ बताती और परिवार से बात करती रही.
Saurabh Rajput Murder Case: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में से मर्चेंट नेवी ऑफिसर सौरभ राजपूत की पत्नी मुस्कान रस्तोगी और उसके बॉयफ्रेंड मिलकर सौरभ की हत्या कर दी। इस कत्ल के बाद से पूरे इलाके में सनसनी मच गई है. हत्या के बाद मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर पति सौरभ के शव के टुकड़े कर एक ड्रम में डाल दिया और ऊपर से सीमेंट भर दिया, ताकि किसी को भनक तक न लगे. एक तरफ पुलिस इस मामले में जांच पड़ताल कर रही हैं, वहीं दूसरी ओर इस केस में एक और खुलासा हुआ है. जानकारी मिली है कि सौरभ की हत्या करने के बाद मुस्कान उसके फोन से वॉट्सऐप चैट कर रिश्तेदारों को गुमराह करती रही.
4 मार्च को हुई थी सौरभ की हत्या
मिली जानकारी के अनुसार 4 मार्च को मर्चेंट नेवी ऑफिसर सौरभ राजपूत की उसकी पत्नी मुस्कान और उसके प्रेमी ने मिलकर हत्या कर दी थी. वारदात को अंजाम देने के बाद मुस्कान ने सौरभ का मोबाइल अपने पास रख लिया और खुद को सौरभ बताकर उसके परिवार से बातचीत करती थी, ताकि किसी को इस बात का शक न हो कि सौरभ अब नहीं है.
बहन से बोला झूठ
हत्या के दो दिन बाद यानी कि 6 मार्च को मुस्कान बॉयफ्रेंड साहिल शुक्ला के साथ मनाली में घूमने निकल गई. उसी दौरान उसने सौरभ के नंबर से उसकी बहन चिंकी से वॉट्सऐप चैटिंग भी की। इस बातचीत में मुस्कान ने खुद को सौरभ बताकर उसकी बहन से होली की पार्टी तक की बात की. जब बहन ने पूछा कि बेटी को साथ क्यों नहीं ले गए, तो मुस्कान ने जवाब दिया कि उसकी तबीयत खराब हो जाती है.
ऐसे हुआ घटना का खुलासा
घटना का खुलासा तब हुआ जब सौरभ की बहन चिंकी को शक हुआ और वॉट्सऐप पर कई बार कॉल किया, लेकिन फोन रिसीव नहीं किया गया. इस रहस्य से पर्दा उठने के बाद परिवार में पूरे परिवार में मातम छा गया है. फिलहाल, सौरभ का शव अभी घर नहीं आया है, इधर परिवार सदमे में है.
नवंबर में बनाई थी हत्या की योजना
मर्चेंट नेवी में अधिकारी सौरभ लंदन में रह रहे थे। वे पत्नी मुस्कान और बेटी से मिलने ही मेरठ आए हुए थे। पुलिस जांच में सामने आया कि मुस्कान और साहिल ने सौरभ को मारने के बाद उसके शव के 3 टुकड़े कर दिए थे. इससे पहले नवंबर में भी मुस्कान ने सौरभ को मारने की योजना बनाई थी. लेकिन उस समय मुस्कान हत्या को अंजाम नहीं दे पाई. इसके बाद उसने फरवरी में भी साहिल के साथ मिलकर सौरभ को रास्ते से हटाने की योजना बनाई. उस वक्त भी दोनों सफल नहीं हो पाए.
मुस्कान ने चीरा था सौरभ का सीना
घटना में खुलासा हुआ है कि रात में जब सौरभ सो रहा था, तभी मुस्कान उसके पास सोने का नाटक कर रही थी। इसी दौरान उसने चाकू से सौरभ के सीने पर हमला कर उसका सीना चीर दिया. इस दौरान साहिल ने भी सौरभ पर चाकू से कई वार किए. इसके बाद दोनों ने रातभर शव के टुकड़े में काटा. सौरभ की गर्दन और हथेलियों को काटकर साहिल अपने साथ ले गया था. हत्या के अगले दिन दोनों ने सौरभ के शव के टुकड़े ड्रम में रखकर सीमेंट के घोल से ड्रम को पैक कर दिया.
पूछताछ में खुलासा हुआ कि 4 मार्च की रात मुस्कान ने अपने पति सौरभ के खाने में नशीला पदार्थ मिला दिया था, जिसकी वजह से वह बेहोश हो गया. इसके बाद उसने प्रेमी साहिल को अपने घर बुलाया. दोनों ने मिलकर पहले चाकू से सौरभ के सीने पर हमला किया, इसके बाद गला रेतकर उसकी हत्या कर दी. इतना ही नहीं, शव को ठिकाने लगाने के लिए दोनों ने सौरभ के हाथ काट दिए। अगले दिन बाजार से एक बड़ा प्लास्टिक ड्रम, सीमेंट और रेत खरीद लाए और शव को ड्रम में डालकर उसे सीमेंट और रेत के घोल से पैक कर कमरे में रख दिया.