Site icon SHABD SANCHI

MP: मुस्लिम प्रेमी ने शादी के बाद बनाया धर्म परिवर्तन और गोमांस खाने का दबाव

mp indore news

mp indore news

Begusarai Indore Hindu Girl Muslim Conversion Story: साल 2018 में इंदौर की रहने वाली आरती घर से भागकर अपने प्रेमी मो. शाहबाज के पास बेगूसराय पहुंची थी। दोनों ने 2 साल लिव-इन रिलेशनशिप में रहने के बाद 2020 में निकाह कर लिया। अब आरती ने शाहबाज पर प्रताड़ना, मारपीट और दहेज के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया है। उसने पुलिस से गुहार लगाई है कि वह शाहबाज के साथ नहीं रहना चाहती।

Begusarai Indore Hindu Girl Muslim Conversion Story: बेगूसराय में एक हिंदू लड़की ने अपने मुस्लिम प्रेमी पर शादी के नाम पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने और गोमांस खिलाने का गंभीर आरोप लगाया है। साल 2018 में इंदौर की रहने वाली आरती घर से भागकर अपने प्रेमी मो. शाहबाज के पास बेगूसराय पहुंची थी। दोनों ने 2 साल लिव-इन रिलेशनशिप में रहने के बाद 2020 में निकाह कर लिया। अब आरती ने शाहबाज पर प्रताड़ना, मारपीट और दहेज के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया है। उसने पुलिस से गुहार लगाई है कि वह शाहबाज के साथ नहीं रहना चाहती और अपने घर इंदौर वापस जाना चाहती है।

शाहबाज ने खुद को बताया था ज्वेलरी शॉप का मालिक

आरती, जिसका नाम शादी के बाद आरती परवीन रखा गया, ने बताया, “शाहबाज ज्वेलरी शॉप पर माला गूंथने का काम करता था, लेकिन उसने मुझे वीडियो कॉल पर बताया कि यह दुकान उसकी है। उसने दावा किया कि उसके पास बड़ा घर है और मुझे किसी चीज की कमी नहीं होगी। वह हमेशा मुझे खुश रखने का वादा करता था।”

उसकी बातों में आकर मैं 2018 में घर छोड़कर इंदौर से 1300 किलोमीटर दूर बेगूसराय आ गई। यहां शाहबाज और उसके परिवार ने मेरा स्वागत किया। हम दोनों एक-दूसरे के साथ खुश थे। 2 साल साथ रहने के बाद 2020 में हमने निकाह कर लिया। मेरा नाम बदलकर आरती परवीन कर दिया गया। इसके बाद उसने मुझ पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाना शुरू कर दिया। वह कहता था कि गोमांस खाओ, कुरान पढ़ो, तभी मैं तुम्हें अपने साथ रखूंगा।”

दहेज और प्रताड़ना के आरोप

आरती ने आगे कहा, “पहले वह मुझे अच्छे से रखता था, लेकिन अब मारपीट करता है। गंदी-गंदी गालियां देता है और दहेज के लिए दबाव बनाता है। वह कहता है कि मेरे मां-भाई से एक लाख रुपये मंगवाओ, वरना धंधा करवाऊंगा। वह मुझे गोमांस खाने के लिए मजबूर करता है और न मानने पर मारपीट करता है।”

“मैं हिंदू धर्म ही मानती हूं और मैंने धर्म परिवर्तन नहीं किया। वह मुझसे नमाज पढ़ने, रोजा रखने और कुरान पढ़ने के लिए कहता है। मेरे मोबाइल में भगवान कृष्ण की फोटो थी, जिसे उसने डिलीट कर दिया। उसका कहना है कि उसके घर में कोई भगवान नहीं चाहिए, सिर्फ अल्लाह को मानो।”

परिजनों से संपर्क टूटा, थाने में गुहार

पीड़िता ने बताया, “शाहबाज ने मेरे आधार कार्ड पर मेरा नाम बदलकर आरती परवीन करवा दिया। वह रोज मुझे मारने की धमकी देता है और तीन-चार बार मेरी हत्या की कोशिश भी कर चुका है। मैं किसी तरह शुक्रवार (5 जुलाई) को थाने पहुंची।” “मेरे मां-पिताजी से कोई संपर्क नहीं है। उनके लिए मैं बहुत पहले मर चुकी हूं। वे मुझे पैसे क्यों देंगे? मैंने बहुत बड़ी गलती की है। अब मैं किसी तरह अपने शहर इंदौर वापस जाना चाहती हूं।”

पुलिस का बयान

सदर-1 DSP सुबोध कुमार ने बताया, “आरती 5 जुलाई को पुलिस स्टेशन आई थी। हमने उसकी पूरी बात सुनी। वह शाहबाज के साथ नहीं रहना चाहती और अपने घर लौटना चाहती है। वह लिखित शिकायत देने को तैयार नहीं है। उसका मेडिकल टेस्ट करवाया गया है और उसे अल्पावास गृह में रखा गया है। उसके परिजनों को सूचना दे दी गई है। उनके आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।”

Exit mobile version