Site icon SHABD SANCHI

लिव-इन पार्टनर की हत्या कर दो दिन उसके साथ सोता रहा प्रेमी और फिर…

भोपाल। लव, लिवइन और फिर हत्या का एक सनसनी खेज मामला एमपी भोपाल के बजरिया थाना क्षेत्र से सामने आ रहा है। पुलिस के अनुसार, बजरिया क्षेत्र स्थित कुशीनगर कालोनी निवासी 29 वर्षीय रितिका सेन की एक घर में हत्या कर दी गई। हत्या का आरोप उसके लिव इन पार्टनर 32 वर्षीय सचिन राजपूत पर है। पुलिस उसे गिरफ्तार करके हत्या मामले में कार्रवाई कर रही है।

नौकरी करने के दौरान हुआ प्यार

पुलिस के मुताबिक रितिका एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करती थी। यहा विदिशा जिले के सिरोंज में रहने वाले 32 वर्षीय सचिन राजपूत के साथ उसकी जान पहचान हुई और साढ़े तीन साल से उसका प्रेम प्रसंग था। आरोपी सचिन भोपाल में वह बजरिया क्षेत्र के ही गायत्री नगर स्थित करारिया फार्म में रहता था। पुलिस के अनुसार रितिका 8 महीने से सचिन के कमरे में उसके साथ रह रही थी, जबकि सचिन न सिर्फ शादी सुदा था बल्कि उसके दो बच्चे भी है।

मोबाईल चैट पढ़कर सचिन ने कर दी हत्या

लिव इन में रह रही रितिका पर उसके प्रेमी सचिन को शक था कि कंपनी के बॉस के साथ रितिका का प्रेम-प्रसंग चल रहा है। घटना दिनांक को सचिन रितिका के मोबाईल चैट को पढ़ लिया और दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया। इसी बीच सचिन ने रितिका का गला दबा दिया। जिससे उसकी मौत हो गई।

दो दिन तक शव के साथ रहा सचिन

प्रेमिका रितिका की मौत हो जाने के बाद सचिन दो दिनों तक उसके शव को एक चादर में लपेट कर रखे रहा और खुद भी वही सोता रहा। शराब पीने के बाद अपने एक दोस्त को इसकी जानकारी दिया। जिस पर उसका दोस्त उसे पुलिस स्टेशन लेकर गया और पुलिस को पूरी घटना से अवगत कराया। पुलिस उसे गिरफ्तार करके आगे की कार्रवाई कर रही है।

Exit mobile version