Arvind Kejriwal Resignation : केजरीवाल के बाद किसके सर पर सजेगा दिल्ली का ताज, केजरीवाल के इस्तीफे को लेकर गरमाई सियासत

Arvind Kejriwal Resignation : राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के संस्थापक अरविंद केजरीवाल मीडिया में सुर्खियां बटोर रहे हैं। दरअसल, सीएम केजरीवाल को शुक्रवार 13 सितंबर को शराब घोटाला मामले में सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई थी। इसके बाद उसी शाम उन्हें तिहाड़ जेल से रिहा कर दिया गया। लेकिन इसके बाद केजरीवाल के एक ऐलान ने दिल्ली की सियासत गरमा दी। क्योंकि केजरीवाल ने सीएम पद से इस्तीफे का ऐलान कर दिया है।


सभी के मन में एक ही सवाल है कि दिल्ली का नया मुख्यमंत्री कौन होगा? Arvind Kejriwal Resignation


सीएम पद के लिए कई नाम चल रहे हैं अरविंद केजरीवाल (अरविंद केजरीवाल भाषण) के सीएम पद से इस्तीफे के ऐलान के बाद कई आप नेताओं के नाम नए सीएम बनने की रेस में हैं। लेकिन अभी यह कहना मुश्किल है कि आखिरकार दिल्ली की कमान कौन संभालेगा। आइए आपको कुछ नाम बताते हैं, जिन्हें लेकर चर्चाओं का बाजार काफी गर्म है। वहीं दूसरी ओर राजनीतिक गलियारों में भी इन नामों को लेकर काफी चर्चा हो रही है। आम आदमी पार्टी के कई नाम रेस में हैं, जिनमें आतिशी, कैलाश गहलोत, संजय सिंह, सौरभ भारद्वाज और राघव चड्ढा शामिल हैं।

सुनीता केजरीवाल को लेकर भी अटकलें

गौरतलब है कि सीएम केजरीवाल के जेल जाने के बाद उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल कई बार कैमरे के सामने आईं। उन्होंने अपने पति का पत्र पढ़ा। उन्होंने कई रैलियों में पार्टी की तरफ से बात भी की। वह केंद्र सरकार को लेकर हमलावर मोड में दिखीं। ऐसे में नए मुख्यमंत्री के लिए उनके नाम को लेकर भी अटकलें लगाई जा रही हैं। हालांकि, केजरीवाल ने कहा कि इसे लेकर विधायकों की बैठक होगी, जिसमें तय किया जाएगा कि अगला सीएम कौन बनेगा।

इस्तीफे को लेकर क्या बोले अरविंद केजरीवाल Arvind Kejriwal Resignation

इस्तीफे का ऐलान करते हुए केजरीवाल ने कहा कि ‘आज मैं आपकी अदालत में आया हूं। मैं जनता की अदालत में आया हूं। मैं आपसे पूछने आया हूं कि आप केजरीवाल को ईमानदार मानते हैं या दोषी? आज से दो दिन बाद मैं सीएम पद से इस्तीफा देने जा रहा हूं। जब तक जनता अपना फैसला नहीं सुना देती, मैं सीएम की कुर्सी पर नहीं बैठूंगा। मैं जनता के बीच जाऊंगा। और जब तक जनता यह फैसला नहीं दे देती कि केजरीवाल ईमानदार हैं, मैं सीएम की कुर्सी पर नहीं बैठूंगा।

हालांकि आम आदमी पार्टी कोई नया नाम लाकर लोगों को चौंका सकती है। क्योंकि इसी तरह भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने भी अलग-अलग राज्यों में सीएम बनाकर लोगों को चौंकाया है।

आज सीएम आवास पर होगी अहम बैठक

दूसरी ओर, आप नेता सौरभ भारद्वाज ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि सीएम के चेहरे पर अभी कोई चर्चा नहीं हुई है। उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली की जनता चाहती है कि केजरीवाल मुख्यमंत्री बनें। लेकिन आज शाम केजरीवाल के आवास पर पीएसी की बैठक होगी, जिसमें सीएम के नाम पर चर्चा होगी।

माना जा रहा है कि इस बैठक के बाद दिल्ली की जनता को मुख्यमंत्री के तौर पर कोई नया चेहरा मिलेगा। लेकिन देखना यह है कि इन पांच नामों में से किसी को सीएम बनाया जाएगा या कोई नया नाम सामने आएगा।

इन दो नामों पर चर्चा जोरों पर Arvind Kejriwal Resignation

अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे के बाद सीएम पद के लिए आतिशी मार्लेना और सौरभ भारद्वाज के नामों को लेकर अटकलें तेज हैं। दरअसल, केजरीवाल के बाद पार्टी में सबसे बड़ा कद मनीष सिसोदिया का है। लेकिन केजरीवाल ने साफ कर दिया कि सिसोदिया भी सीएम नहीं बनेंगे। ऐसे में राजनीतिक जानकारों का मानना है कि केजरीवाल किसी भरोसेमंद को सीएम की कुर्सी देंगे। गौरतलब है कि दिल्ली सरकार में सबसे ज्यादा विभाग आतिशी संभाल रही हैं। साथ ही केजरीवाल ने 15 अगस्त को झंडा फहराने के लिए आतिशी का नाम भेजा था। आतिशी के साथ ही सौरभ भारद्वाज भी केजरीवाल के काफी करीबी माने जाते हैं। ऐसे में उनके नाम को लेकर भी अटकलें तेज हैं।

Read Also :http://RE-INVEST 2024: दिल्ली में पहली बार होगाहाई प्रोफाइल इवेंट, पीएम मोदी करेंगे शुभारंभ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *