After daughter-in-law now father-in-law murdered in Raghunathganj: रीवा जिले के मनगवां थाना क्षेत्र अंतर्गत रघुनाथगंज चौकी के मनिकवार नंबर दो में हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आई है यहां खेत में पानी लगाने गए 58 वर्षीय वृद्ध की धारदार हथियार से हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए यह पूरा घटनाक्रम एक वर्ष पूर्व हुई हत्या से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। मृतक हीरामणि वर्मा के भतीजे धीरेंद्र वर्मा ने बताया कि उसके परिवार का गांव के ही एक ब्राह्मण परिवार से पुराना विवाद चल रहा था, जिसको लेकर एक वर्ष पूर्व मृतक की बहू, पुत्र सहित परिवार के दो अन्य लोगों पर आरोपियों द्वारा लाठी डंडा और चाकू से हमला कर दिया गया था इस दौरान मृतक की बहू की मौत हो गई थी, जबकि अन्य लोग घायल थे। धीरेंद्र ने बताया कि इस पूरी वारदात में हीरामणि चश्मदीद गवाह होने के साथ ही पूरे मामले की पैरवी परिवार की ओर से कर रहे थे। धीरेंद्र के मुताबिक वारदात में फरार कुछ आरोपियों और उनके परिजनों द्वारा लगातार मामला वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा था जिसके लिए धमकियां भी दी जा रही थी। इसकी जानकारी संबंधित थाने की पुलिस को दी गई थी और पुलिस से सुरक्षा की भी मांग की गई थी लेकिन पुलिस ने उनकी शिकायत और सुरक्षा की ओर कोई ध्यान नहीं दिया, जिसके चलते बीती रात खेत में सिंचाई करने गए हीरामणि वर्मा की आरोपियों ने घेराबंदी कर हत्या कर दी।
धीरेंद्र के मुताबिक हीरामणि की हत्या की वारदात को उन्हीं फरार आरोपियों ने अंजाम दिया है। जिन्होंने एक वर्ष पूर्व वारदात की थी। बताया गया है कि एक वर्ष पूर्व हुई हत्या के मामले में कुछ आरोपी जेल में बंद है। जबकि कुछ आरोपी अभी भी फरार है। घटना की सूचना पर देर रात पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का निरीक्षण कर शव को पीएम के लिए मनगवां स्वास्थ्य केंद्र भेजा। वहीं हत्या का मामला दर्ज कर संदेहियों की तलाश शुरू कर दी है।