Site icon SHABD SANCHI

पहले प्यार में टूटने के बाद अब Selena Gomez को मिला उनका हमसफर, सिंगर ने बॉयफ्रेंड की सगाई…

Selena Gomez got engaged

Selena Gomez got engaged

Selena Gomez got engaged: हॉलीवुड की मशहूर सिंगर सेलेना गोमेज के अफेयर और रिलेशनशिप की खबरें काफी समय से चर्चा में रही हैं. सेलेना गोमेज (Selena Gomez) के फैंस और चाहने वाले उनके पार्टनर के बारे में जानने के लिए काफी उत्साहित रहते हैं. इसी बीच सिंगर सेलेना ने अपने फैंस और चाहने वालों के साथ खुशखबरी शेयर की है. सिंगर सेलेना गोमेज (Selena Gomez) ने अपनी सगाई की अंगूठी फ्लॉन्ट करते हुए अपने रिलेशनशिप को कन्फर्म कर दिया है. सेलेना गोमेज ने अब अपने बॉयफ्रेंड बेनी ब्लैंको के साथ अपने रिलेशनशिप को खूबसूरत आखिरी मोड़ दे दिया है.

सेलेना गोमेज ने अपने बॉयफ्रेंड बेनी ब्लैंको से सगाई कर ली

दरअसल, मशहूर सिंगर सेलेना गोमेज (Selena Gomez) ने आज यानी 12 दिसंबर को अपने बॉयफ्रेंड बेनी ब्लैंको के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर जानकारी शेयर की है. सिंगर सेलेना ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर सगाई की अंगूठी पहने हुए एक तस्वीर शेयर की है, इसके साथ ही उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड बेनी ब्लैंको के साथ भी तस्वीर शेयर की है. इसके अलावा सिंगर सेलेना (Selena Gomez) ने और भी कई तस्वीरें पोस्ट की हैं. इन तस्वीरों में सिंगर अपनी सगाई की अंगूठी फ्लॉन्ट करते दिख रही है, वह लॉन में बैठकर अंगूठी को निहारती भी नजर आ रही हैं. एक और तस्वीर में सेलेना (Selena Gomez) अपने बॉयफ्रेंड बेनी ब्लैंको के साथ भी गले लगते नजर आ रही हैं. पोस्ट शेयर करते हुए सिंगर सेलेना गोमेज ने कैप्शन में लिखा, ‘हमेशा के लिए अब शुरू होता है…’

2019 में हुई थी पहली मुलाकात

एक रिपोर्ट के मुताबिक, आपको बता दें कि सेलेना गोमेज (Selena Gomez) और उनके बॉयफ्रेंड बेनी ब्लैंको ने दिसंबर 2023 में अपनी सगाई की ऑफिशियली पुष्टि की थी. हालांकि, इसे पूरी तरह से ऑफिसियल बनाने के लिए कपल ने छह महीने का समय लिया और साथ में लिव इन में रहने का फैसला भी किया. कपल अपने सोशल मीडिया हैंडल पर साथ में तस्वीरें और वीडियो शेयर करता रहा है. इसके अलावा सेलेना (Selena Gomez) और बेनी को कई बार इवेंट्स में भी साथ देखा गया है. जानकारी के मुताबिक, सेलेना और बेनी की पहली मुलाकात साल 2019 में हुई थी, जिसके बाद दोनों में दोस्ती हो गई और यह दोस्ती प्यार में बदल गई.

पहला प्यार नहीं हो सका पूरा:

आपको बता दें, बेनी से पहले सेलेना (Selena Gomez) सिंगर जस्टिन बीबर को डेट कर रही थीं. दोनों का रिश्ता भी खूब सुर्खियों में रहा था. हालांकि, यह रिश्ता ज्यादा दिनों तक नहीं चल सका और यह कपल 2010 से 2018 तक ही साथ रहा. सेलेना (Selena Gomez) से ब्रेकअप के बाद जस्टिन ने हैली से शादी कर ली. जस्टिन बीबर की शादी के बाद सेलेना (Selena Gomez) ने खुद को काफी मुश्किलों से संभाला था. हालांकि, अब अलग होने के बाद दोनों अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं और जस्टिन को हैली का साथ मिला और उन्होंने शादी कर ली और अब सेलेना गोमेज (Selena Gomez) अपने बॉयफ्रेंड बेनी ब्लैंको से शादी करने जा रही हैं.

Exit mobile version