भोपाल के बाद अब जबलपुर एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी

जबलपुर। मध्यप्रदेश में धमकी भरे ई-मेल लगातार सामने आ रहे है। भोपाल के बाद अब जबलपुर एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी मिली है। इस बार भी मेल के जरिए यह धमकी एयरपोर्ट प्रबंधन तक पहुंची। बता दें कि जबलपुर और भोपाल एयरपोर्ट पर धमका किए जाने के पहले भी धमकी भरे ईमेल आ चुके है, हांलाकि राहत की बात यह रही है कि जांच में कुछ भी नही पाया गया।

ऐसा मिला था ईमेल

जानकारी के अनुसार रविवार को एक ईमेल एयरपोर्ट प्रबंधन के पास भेजा गया था। जिसमें लिखा गया था कि जबलपुर एयरपोर्ट में चार आरडीएक्स आधारित आइईडी रखा हुआ है। सभी यात्रियों को बाहर निकाल लिया जाए। मेल मिलने के बाद तत्काल हरकत में आ गया। एयरपोर्ट प्रबंधन ने बीडीडीएस, पुलिस और सीआइएसएफ के जरिए पूरे एयरपोर्ट, विमानों और परिसर की जांच की, हालांकि जांच में किसी भी प्रकार का विस्फोटक नहीं मिला। जो जानकारी आ रही है उसके तहत ईमेल इमाम हुसैन अली नाम की आउटलुक आइडी से भेजा गया था। ईमेल मिलने के बाद एयरपोर्ट की बारीकी से जांच कराई गई।

पुलिस के अनुसार आरआर पांडे, डायरेक्टर, एयरपोर्ट एयरपोर्ट प्रबंधन को एक ईमेल पहुंचा था। इसमें एयरपोर्ट में आरडीएक्स आइईडी रखा होने की बात का जिक्र था। जांच में ऐसा कुछ नहीं मिला। एयरपोर्ट प्रबंधन की ओर से अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *