मध्यप्रदेश के गुना जिले में अयान पठान नाम के लड़के ने दूसरे समुदाय की लड़की के साथ बर्बरता की सारी हदें पार कर दी. वह लड़की एक महीने तक बंधक रही, जिसे आरोपी ने बर्बरता और अत्याचार के अपने हर रूप दिखाए। लड़की अस्पताल भर्ती है. यह इस घटना के बाद शहर के लोगों में आक्रोश जाग गया है.
मध्य प्रदेश के गुना में एक लड़की के साथ हैवानियत की कहानी कुछ ऐसी है, जिसे जानकर आपका कांप जाएंगे। लड़की पड़ोस में ही रहने वाले अयान पठान नाम के एक लड़के से प्यार कर बैठी थी, लेकिन अयान की नजर लड़की के मकान पर थी. वो मकान क हड़पना चाहता था. जब इस बात भनक लड़की को लगी तो वह उससे दूर होने की कोशिश करने लगी
बस इसी बात को लेकर अयान पठान ने लड़की को ऐसी यातनाएं दी कि उसे जानकर लोगों की रूह कांप जाए. पीड़ित लड़की और आरोपी दोनों अलग-अलग समुदाय से हैं. इस घटना को लेकर लोगों में आक्रोश व्याप्त है. इस मामले की में खुलासा हुआ जिसमें पुलिस का कहना है कि लड़की के साथ आरोपी ने 17 अप्रैल की रात हैवानियत की. उसे बुरी तरह पीटा और फिर मुंह में मिर्च पाउडर डालकर फेवीक्विक से होंठ चिपका दिया। वह लड़की को एक महीने से बंधक बनाए हुए था और मारपीट करता था.
कैंट थाना प्रभारी दिलीप राजोरिया अपनी टीम के साथ आरोपी को घटनास्थल लेकर पहुंचे। आरोपी को हथकड़ी पहना रखी थी. पुलिस ने घटनास्थल की तफ्तीश की. जिस घर में अयान ने लड़की के साथ बर्बरता की थी, उस घर से फेवीक्विक और मारपीट में इस्तेमाल की गई बेल्ट व प्लास्टिक का पाइप मिला है. आरोपी ने छोटे से कमरे के अंदर लड़की को एक महीने तक बंधक बनाकर रखा और उसे बुरी तरह से यातनाएं दी.
पीड़िता ने बताया कि घर के अंदर अयान उसके साथ बर्बरता पूर्वक मारपीट करता था. घटना वाली रात अयान उसे मार-मारकर अधमरा कर दिया, उसकी आंखो में लालमिर्च का पाउडर झोंक दिया। मुंह में भी लाल मिर्च पाउडर भर दिया और फेवीक्विक से उसके होंठ चिपका दिया। जिला अस्पताल में बेटी का इलाज करा रही मां ने बताया कि उसने बेटी को अयान से दूर रहने के लिए कहा था. बेटी को अपने साथ शिवपुरी भी ले गई थी.
शिवपुरी से लौटकर लड़की गुना वापस आई तो वह अयान के साथ उसके घर पर रहने लगी, जहां अयान ने उसके साथ हैवानियत की. आरोपी युवक अयान पठान पेशे से मजदूर है. उसका भाई भी मजदूरी करता है. परिवार तंगहाल है. आरोपी नशे का आदी है. पड़ोसियों ने बताया कि अयान मोहल्ले में अक्सर लड़ाई झगड़ा करता था. सभी लोग उसके कारण परेशान थे.
आरोपी के घर चलेगा बुल्डोजर
इस घटना पर पुलिस आरोपी के खिलाफ और सबूत इकट्ठे किए हैं. जांच को आगे बढ़ाते हुए उसके खिलाफ रेप की धाराओं में केस दर्ज किया है. ASP मानसिंह ठाकुर ने कहा कि आरोपी को रिमांड पर लिया गया था. रेप की धाराओं में कार्रवाई की गई है. आरोपी को लेकर घटनास्थल पर गए थे, जहां से साक्ष्य जुटाए गए. इधर नगर पालिका की टीम ने आरोपी के घर के बाहर नोटिस चस्पा कर दिया है. जांच में सामने आया है कि उसके मकान का 375 फ़ीट हिस्सा सरकारी जमीन पर बना है. जिसे तोड़ने की तैयारी की जा रही है.