Asia Cup के बाद इस मैदान में होगा India Vs Pakistan

India Vs Pakistan: क्रिकेट फैंस के लिए एशिया कप 2025 का धमाका शुरू हो चुका है, और भारत-पाकिस्तान का मैच 14 सितंबर को दुबई में होने वाला है। लेकिन क्रिकेट के अलावा एथलेटिक्स वर्ल्ड में भी भारत-पाकिस्तान की राइवलरी हॉट हो रही है। वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 (World Athletics Championships 2025) में भारतीय भाला फेंक एथलीट नीरीज चोपड़ा (Neeraj Chopra) और पाकिस्तानी अरशद नदीम (Arshad Nadeem) के बीच तीन बार मुकाबला होगा। यह राइवलरी पेरिस ओलंपिक्स (Paris Olympics 2024) के बाद और तीखी हो गई है, जहां नदीम ने गोल्ड जीता था और चोपड़ा को सिल्वर मिला। टोक्यो में 13 सितंबर से शुरू हो रही चैंपियनशिप में चोपड़ा का लक्ष्य बैक-टू-बैक गोल्ड जीतना है, जो भाला फेंक में तीसरा ऐसा एथलीट होगा।

एशिया कप 2025 का सबसे हाई-वोल्टेज मैच 14 सितंबर को दुबई में भारत बनाम पाकिस्तान होगा। भारतीय टीम रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में उतरेगी, जबकि पाकिस्तान बाबर आजम (Babar Azam) के नेतृत्व में मैदान संभालेगा। यह मैच हमेशा की तरह टेंशन से भरा होगा, लेकिन हाल के बॉयकॉट कॉल्स के बीच सरकार ने इसे ग्रीन सिग्नल दे दिया है। फैंस एक्साइटेड हैं, लेकिन कुछ ग्रुप्स ने पहलगाम अटैक के बाद मैच न खेलने की मांग की है। फिर भी, क्रिकेट लवर्स के लिए यह मैच मिस नॉट है

अगले हफ्ते तीन बार मुकाबला

नीरीज चोपड़ा बनाम अरशद नदीम की राइवलरीक्रिकेट के अलावा एथलेटिक्स में भी भारत-पाकिस्तान का धमाका होगा। वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 टोक्यो में 13 सितंबर से शुरू हो रही है, और भाला फेंक (Javelin Throw) में नीरीज चोपड़ा और अरशद नदीम तीन बार आमने-सामने होंगे। पहला मुकाबला 17 सितंबर को क्वालीफाइंग राउंड (Qualifying Round) में होगा, और अगर दोनों क्वालीफाई करते हैं, तो फाइनल 18 सितंबर को। चोपड़ा, जो डिफेंडिंग चैंपियन हैं, वाइल्ड कार्ड एंट्री (Wild Card Entry) पर खेलेंगे। भारत के चार एथलीट्स (Four Indian Athletes) – सच्चिन यादव, यशवीर सिंह, रोहित यादव और चोपड़ा – पुरुष भाला फेंक में हिस्सा लेंगे, जो किसी भी देश से सबसे ज्यादा है।

पेरिस ओलंपिक्स में नदीम ने 92.97 मीटर का थ्रो (92.97m Throw) कर गोल्ड जीता, जबकि चोपड़ा 89.45 मीटर पर सिल्वर ले आए। यह पहली बार था जब दोनों आमने-सामने थे, और अब टोक्यो में रीमैच होगा। चोपड़ा का कोच जान जेलेंज्नी (Jan Zelezny) हैं, जो दो बार वर्ल्ड चैंपियन रहे। अगर चोपड़ा गोल्ड जीतते हैं, तो वे जान जेलेंज्नी (1993, 1995) और एंडरसन पीटर्स (2019, 2022) के बाद तीसरे एथलीट होंगे। चोपड़ा ने कहा, “अरशद मेरा अच्छा दोस्त है, लेकिन फील्ड पर राइवल।” नदीम ने भी कहा, “नीरीज से मुकाबला एक्साइटिंग होगा।

वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025: भारत की उम्मीदें

टोक्यो में चैंपियनशिप 13 सितंबर से 18 सितंबर तक चलेगी। भारत के अन्य एथलीट्स में अन्नू रानी (Annu Rani) महिलाओं के भाला फेंक में, परुल चौधरी (Parul Chaudhary) महिलाओं के 3000m स्टेपलचेज (Women’s 3000m Steeplechase), मुरली श्रीशंकर (Murali Sreeshankar) पुरुष हाई जंप (Men’s High Jump), गुलवीर सिंह (Gulveer Singh) पुरुष 5000m (Men’s 5000m), प्रवीण चिथावेल (Praveen Chithavel) ट्रिपल जंप (Triple Jump), अनिमेश कूजूर (Animesh Kujur) 200m (Men’s 200m, पहली बार वर्ल्ड चैंपियनशिप में), और तेजस शिरसे (Tejas Shirse) 110m हर्डल्स (110m Hurdles) में हिस्सा लेंगे। चोपड़ा का लक्ष्य बैक-टू-बैक गोल्ड जीतना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *