Delhi New CM : आखिर क्यों पहली बार की विधायक को भाजपा ने ने बनाया राजधानी का मुख्यमंत्री? क्या है इसके पीछे की रणनीति

New Delhi CM : रेखा गुप्ता दिल्ली की अगली मुख्यमंत्री होंगी। पिछले कई दिनों से दिल्ली को महिला मुख्यमंत्री मिलने की चर्चा गर्म थी। आखिरकार शालीमार बाग सीट से जीत दर्ज करने वाली रेखा गुप्ता ने दिल्ली की रेस जीत ली है। रेखा गुप्ता कल यानी 20 फरवरी को दोपहर 12 बजे दिल्ली की नई सीएम के तौर पर शपथ लेंगी। बीजेपी ने पिछले 12 दिनों से नए सीएम के नाम पर सस्पेंस बनाए रखा था। लेकिन, बुधवार शाम को रेखा गुप्ता का नाम फाइनल कर सभी संभावनाओं पर विराम लगा दिया गया। फिलहाल रेखा गुप्ता बीजेपी की पहली मुख्यमंत्री बनीं।

मौजूदा दौर में रेखा गुप्ता बीजेपी की एकमात्र महिला सीएम होंगी।

आपको बता दें कि बुधवार शाम को बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व ने नई सीएम के नाम का खुलासा किया। दिल्ली बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता की मानें तो रेखा गुप्ता का नाम उसी दिन फाइनल हो गया था जिस दिन दिल्ली चुनाव के नतीजे घोषित हुए थे। रेखा गुप्ता का महिला होना सीएम बनने में मददगार साबित हुआ। साथ ही संघ से उनके जुड़ाव ने भी इसमें बड़ी भूमिका निभाई।

दिल्ली की नई सीएम रेखा गुप्ता कौन हैं? Delhi New CM

रेखा गुप्ता ने शालीमार बाग से जीत दर्ज की है। रेखा गुप्ता ने आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार वंदना कुमारी को हराया है। रेखा गुप्ता पिछले दो चुनावों में वंदना कुमारी से हार गई थीं, लेकिन इस बार उन्होंने वंदना कुमारी को हरा दिया। भाजपा सूत्रों के मुताबिक, पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने दिल्ली के संभावित सीएम और मंत्रियों से 90 दिन का रोडमैप प्लान तैयार करने को कहा था।

संभावित मुख्यमंत्रियों से पूछा गया सवाल? Delhi New CM

भाजपा आलाकमान ने दिल्ली के संभावित मुख्यमंत्री और संभावित मंत्रियों से पूछा था कि अगर आप मंत्री और मुख्यमंत्री बनते हैं तो पहले 15 दिन क्या करेंगे? फिर अगले 30 दिन में आपकी क्या योजना होगी? इसी तरह 60 दिन और 90 दिन की योजना तैयार करें। इसमें खास बात यह है कि इस रोडमैप को बनाने के लिए सिर्फ 48 विधायकों से कहा गया था।

उन्हें दिल्ली का सीएम क्यों बनाया गया? Delhi New CM

आपको बता दें कि दिल्ली चुनाव के नतीजे 8 फरवरी को आए थे। लेकिन, आज 9 दिन बीत जाने के बाद भी दिल्ली को अभी तक नया सीएम नहीं मिला है। आखिरकार बीजेपी ने रेखा गुप्ता के रूप में 21वें राज्य को महिला सीएम दी है। बीजेपी ने कई राज्यों में महिलाओं को डिप्टी सीएम बनाया है। ओडिशा, राजस्थान इसके उदाहरण हैं। इससे पहले भी बिहार समेत कई राज्यों में महिलाएं डिप्टी सीएम रह चुकी हैं। लेकिन, फिलहाल रेखा गुप्ता पहली सीएम होंगी।

पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में सीएम के नाम पर लगी मुहर।

बुधवार को बीजेपी विधायक दल की बैठक में पार्टी पर्यवेक्षक रविशंकर प्रसाद और ओपी धनखड़ की मौजूदगी में रेखा गुप्ता के नाम पर मुहर लगी। आपको बता दें कि दिल्ली सीएम की रेस में प्रवेश वर्मा के अलावा सतीश उपाध्याय, विजेंद्र गुप्ता, रेखा गुप्ता और शिखा राय जैसे कई चेहरों का नाम लिया जा रहा था।

Read Also : Rekha Gupta Delhi CM : आतिशी की तरह काफ़ी पढ़ी-लिखी है रेखा गुप्ता, कल दिल्ली सीएम पद की लेंगी शपथ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *