Site icon SHABD SANCHI

रीवा दो स्पा सेंटरों में कार्रवाई के बाद दिखा संचालकों में खौफ, इस धंधे में संलिप्त लोगों ने छोड़ा शहर

After action in two spa centers in Rewa operators were scared

After action in two spa centers in Rewa operators were scared

After action in two spa centers in Rewa operators were scared: रीवा के अमहिया थाना क्षेत्र में बजरंग नगर गेट के सामने और खुटेही में एक साथ दो स्पा सेंटरों में पुलिस ने रेड की। शुक्रवार रात हुई इस रेड में दोनों जगहों से 3 युवतियों के साथ 2 युवक मिले। युवकों को हिरासत में लिया गया है। वहीं पीड़ित युवतियों से भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस की रेड के बाद एक स्पा सेंटर का संचालक मौके से फरार हो गया।

सीएसपी शिवाली चतुर्वेदी ने बताया कि रीवा पुलिस के द्वारा दो स्पा सेंटरों में बड़ी कार्रवाई की गई है। बजरंग नगर गेट के सामने और खुटेही में स्पा सेंटर संचालित थे। जहां अनैतिक गतिविधियां संचालित होने की सूचना मिल रही थी। कार्रवाई को अंजाम देने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर चार टीमों का गठन किया गया। जिनका नेतृत्व सीएसपी शिवाली तिवारी कर रही थीं। टीम में उनके साथ थाना प्रभारी हितेंद्र नाथ शर्मा, अमहिया थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल, महिला थाना प्रभारी निशा मिश्रा भी मौजूद थी। बतादें कि बीती शाम हुई कार्रवाई के बाद अन्य स्पा सेंटर संचालकों में भी खौफ दिख रहा है। शनिवार को कई स्पा सेंटर बंद मिले। इन सेंटरों में काम करने वाली कई बाहरी महिलाएं शहर छोड़ चुकी हैं। वहीं संचालक भी भूमिगत हो गए हैं। पुलिस द्वारा बताया गया है कि, अब निरंतर यह कार्रवाई जारी रहेगी।

Exit mobile version