Aerial firing during birthday celebration in Satna: सतना शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित अहिरी टोला में शनिवार रात एक युवक ने जन्मदिन सेलिब्रेट करने के नाम पर खुले आम हवाई फायरिंग की। गोली चलाते समय आरोपी ‘हैप्पी बर्थडे ईशु’ चिल्लाता रहा, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। घटना से पूरे इलाके में दहशत फैल गई और स्थानीय लोग सहमे हुए हैं। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई है।
इसे भी पढ़ें : SGMH रीवा में फिर लापरवाही! गर्भवती महिला और अजन्मे बच्चे की मौत, मारपीट-इलाज न करने का आरोप
वीडियो में कैद हुई वारदात
रविवार सुबह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर वायरल वीडियो में आरोपी युवक पिस्टल से लगातार गोलियां चलाते हुए नजर आ रहा है। वह उत्साह में ‘हैप्पी बर्थडे ईशु’ का नारा लगा रहा है, जो किसी दोस्त या परिचित के जन्मदिन का जश्न लगता है। आरोपी की पहचान कृष्णा सेन के रूप में हुई है। घटना शनिवार रात की बताई जा रही है, जब इलाके में लोग सोने की तैयारी कर रहे थे। फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोग बाहर निकले, लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुका था।स्थानीय निवासियों ने बताया कि इस तरह की गुंडागर्दी से क्षेत्र में असुरक्षा का माहौ ‘हैप्पी बर्थडे’ जैसे उत्सव को हथियारों से जोड़कर मनाना बेहद खतरनाक है। किसी को चोट नहीं आई, लेकिन गोली लगने का खतरा बना रहा।
पुलिस की जांच शुरू
सिविल लाइन थाना प्रभारी योगेन्द्र सिंह ने बताया कि वीडियो की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। वीडियो की autenticता की जांच की जा रही है और आरोपी की पुष्टि के लिए स्थानीय लोगों से पूछताछ चल रही है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। थाना प्रभारी ने कहा कि आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट और सार्वजनिक स्थान पर फायरिंग की धाराओं में मामला दर्ज किया जाएगा। साथ ही, उसके लाइसेंस और हथियार की वैधता की भी पड़ताल होगी। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अगर कोई जानकारी हो तो थाने में सूचित करें।
शहर में बढ़ती फायरिंग की घटनाएं
हाल के दिनों में सतना शहर में फायरिंग, झगड़े और गुंडागर्दी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, जिससे आम जनता में डर का माहौल है। इससे पहले भी कई वारदातें सामने आ चुकी हैं, जो पुलिस की निगरानी और कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर रही हैं। प्रशासन से मांग उठी है कि शहर में पेट्रोलिंग बढ़ाई जाए और अवैध हथियारों पर सख्ती बरती जाए।यह घटना सोशल मीडिया के दुरुपयोग और युवाओं में हथियारों के दिखावे की बढ़ती प्रवृत्ति को उजyaगर कर रही है। तेज खबर 24 इस मामले पर नजर बनाए हुए है और आगे की अपडेट साझा करेगा।