Game Changer Movie : राम चरण और कियारा आडवाणी की फिल्म ‘गेम चेंजर’ की रिलीज का काउंटडाउन शुरू हो गया है। फिल्म 10 जनवरी यानी शुक्रवार को पूरे भारत में रिलीज हो रही है। आरआरआर से सुपर सक्सेस का स्वाद चख चुके राम को पर्दे पर देखने के लिए फैंस काफी उत्साहित हैं। पिछले 24 घंटे में फिल्म की एडवांस बुकिंग में 800% से ज्यादा का इजाफा हुआ है, लेकिन अफसोस की बात है कि इसके बावजूद फिल्म ओपनिंग डे पर बंपर कमाई करती नजर नहीं आ रही है। हालात ऐसे हैं कि ‘गेम चेंजर’ दो साल पहले 2022 में रिलीज हुई ‘आचार्य’ से भी ओपनिंग डे पर पीछे चल रही है। ‘आचार्य’ में राम चरण की जोड़ी उनके पिता मेगास्टार चिरंजीवी के साथ थी।
गेम चेंजर में राम चरण का ट्रिपल रोल
शंकर निर्देशित ‘गेम चेंजर’ में राम चरण ट्रिपल रोल में हैं। कियारा आडवाणी के साथ फिल्म में एसजे सूर्या भी हैं। ‘2.0’ फेम तमिल डायरेक्टर शंकर की भी यह पहली तेलुगु फिल्म है। उम्मीद थी कि राम चरण इस फिल्म से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाएंगे। लेकिन लगता है कि 500 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म को लेकर बाजार का रुख काफी ठंडा है। इसकी एक वजह यह भी है कि फिल्म 2022 से बन रही है, लेकिन इसकी रिलीज में देरी हो गई है।
कैसी रही ‘गेम चेंजर’ की एडवांस बुकिंग? Game Changer Movie
रिपोर्ट के मुताबिक, गुरुवार सुबह तक ‘गेम चेंजर’ ने देश में एडवांस बुकिंग से 9.18 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन किया है। एक दिन पहले बुधवार सुबह प्री-सेल से 1.10 करोड़ रुपये की कमाई हुई थी। एडवांस बुकिंग में 800% से ज्यादा की यह बढ़ोतरी इसलिए भी है क्योंकि फिल्म अब रिलीज से सिर्फ एक दिन दूर है, लेकिन अब इसके 8474 शो की बुकिंग हो रही है, जो बुधवार सुबह तक करीब 3000 थी।
हिंदी में एडवांस बुकिंग का बुरा हाल है। Game Changer Movie
‘गेम चेंजर’ की सबसे बड़ी चिंता यह है कि दर्शकों ने हिंदी वर्जन में फिल्म को ज्यादा रिस्पॉन्स नहीं दिया है। हिंदी में अब तक सिर्फ 77 लाख रुपये की एडवांस बुकिंग हुई है। जबकि ‘पुष्पा 2’ से लेकर आरआरआर, केजीएफ 2 और ‘बाहुबली 2’ की बंपर सफलता हिंदी में जबरदस्त कमाई की वजह से ही मिली है। मेकर्स फिल्म को 2000 से ज्यादा स्क्रीन्स पर सिर्फ हिंदी डब वर्जन में ही रिलीज कर रहे हैं। लेकिन एडवांस बुकिंग के आंकड़े अब बता रहे हैं कि राम चरण की फिल्म की किस्मत पूरी तरह से वर्ड ऑफ माउथ और तेलुगु वर्जन पर निर्भर करती है। फिल्म ने तेलुगु में 8 करोड़ से ज्यादा की प्री-सेल बुकिंग कर ली है।
‘गेम चेंजर’ हिंदी में पहले दिन सिर्फ 2-3 करोड़ ही कमा पाएगी।
फिलहाल तो ऐसा लग रहा है कि यह फिल्म नॉर्थ इंडिया यानी हिंदी डब वर्जन से ओपनिंग डे पर 2-3 करोड़ ही कमा पाएगी। यह राम चरण की 2013 में रिलीज हुई बॉलीवुड डेब्यू ‘जंजीर’ से भी कम है, जिसने पहले दिन 3.49 करोड़ रुपये कमाए थे। ‘गेम चेंजर’ को हिंदी में सोनू सूद की ‘फतेह’ से भी टक्कर मिलेगी, जो शुक्रवार को रिलीज हो रही है। जबकि 35 दिन पुरानी अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ अभी भी हिंदी में करोड़ों से ज्यादा की कमाई कर रही है।
‘गेम चेंजर’ डे 1 बॉक्स ऑफिस प्रेडिक्शन। Game Changer Movie
वैसे भी ‘गेम चेंजर’ के पास एडवांस बुकिंग के लिए गुरुवार का पूरा दिन है। ऐसे में अनुमान है कि ओपनिंग डे पर यह फिल्म तेलुगु, तमिल, हिंदी, मलयालम और कन्नड़ में 20-25 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन कर लेगी। लेकिन 500 करोड़ रुपये के बजट के हिसाब से यह काफी नहीं है। और तो और राम चरण की पिछली रिलीज ‘आचार्य’ ने भी पहले दिन 37 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था। इतना ही नहीं, उनके आरआरआर को-एक्टर जूनियर एनटीआर की ‘देवरा: पार्ट 1’ ने पहले दिन देश में 82.50 करोड़ का बिजनेस किया था। इसमें से तेलुगु में 73.25 करोड़ और हिंदी में 7.50 करोड़ की कमाई हुई।
Read Also : L&T के चेयरमैन S.N Subrahmanyan के बयान पर छिड़ी देश विदेश में बहस!