Site icon SHABD SANCHI

SSC GD Admit Card 2025: SSC GD Constable भर्ती परीक्षा के लिए Admit Card जारी, इस लिंक ssc.gov.in से करें डाउनलोड

SSC GD Admit Card 2025: कर्मचारी चयन आयोग यानी एसएससी ने 5 फरवरी को होने वाली एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा (SSC GD एडमिट कार्ड 2025) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। मंगलवार और बुधवार को होने वाली परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी अब एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। आपको बता दें कि एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा 4 से 25 फरवरी 2025 के बीच आयोजित की जानी है।

किस किस दिन आयोजित होगी परीक्षा? SSC GD Admit Card 2025

आयोग ने पहले ही बता दिया था कि एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए एडवांस सिटी स्लिप परीक्षा तिथि से 10 दिन पहले जारी करेगा। वहीं एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से चार दिन पहले उपलब्ध कराने की बात कही गई थी। इस बार एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 4, 5, 6, 7, 10, 11, 12, 13, 17, 18, 19, 20, 21 और 25 फरवरी 2025 को आयोजित की जा रही है।

एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती के लिए परीक्षा पैटर्न क्या है?

एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में कुल 80 बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) होंगे। प्रत्येक प्रश्न के सही उत्तर के लिए उम्मीदवारों को दो अंक मिलेंगे। गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काटे जाएंगे। इसके अलावा केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPFs), SSF, असम राइफल्स और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो में सिपाही के लिए GD कांस्टेबल की कंप्यूटर आधारित परीक्षा अंग्रेजी, हिंदी और 13 क्षेत्रीय भाषाओं में आयोजित की जाएगी।

एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें? SSC GD Admit Card 2025

1: सबसे पहले SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।

2: अब होमपेज पर लॉगइन बटन पर क्लिक करें।

रजिस्ट्रेशन नंबर, पासवर्ड, कैप्चा कोड जैसी जरूरी जानकारी भरें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।

3: स्क्रीन पर एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का लिंक दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।

4: एडमिट कार्ड की जानकारी ध्यान से चेक करें और डाउनलोड करके सेव कर लें।

5: परीक्षा केंद्र में एंट्री के लिए एडमिट मांगा जाएगा। इसके लिए एडमिट कार्ड का प्रिंट ले लें।

SSC GD कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की गाइडलाइन।

SSC GD कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए कुछ गाइडलाइन जारी की गई हैं। इनका पालन न करने वालों को परीक्षा केंद्र से बाहर कर दिया जाएगा।

1- SSC GD परीक्षा शुरू होने से कम से कम 1 घंटा पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचें। देर होने पर किसी भी हालत में एंट्री नहीं दी जाएगी।

2- SSC GD एडमिट कार्ड की कॉपी लेकर परीक्षा केंद्र पर जाएं।

3- आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या पासपोर्ट में से किसी एक वैध पहचान पत्र की कॉपी साथ लेकर जाएं।

4- अभ्यर्थियों को पासपोर्ट साइज फोटो साथ लाने के निर्देश भी दिए गए हैं।

5- परीक्षा केंद्र के अंदर मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, लॉग टेबल, मुद्रित या लिखित सामग्री, पेपर चिट, पेजर आदि न ले जाएं।

6- रफ पेपर या नोटपैड लेकर परीक्षा केंद्र पर न जाएं।

7- एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा समाप्त होने से पहले किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र छोड़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

8- परीक्षा समाप्त होने के बाद कक्ष निरीक्षक के निर्देशानुसार बाहर निकलें।

9- एसएससी जीडी एडमिट कार्ड 2025 पर लिखे सभी दिशा-निर्देश ध्यान से पढ़ें।

10- एसएससी जीडी परीक्षा से जुड़ी किसी भी अफवाह पर भरोसा न करें।

Read Also : 12 लाख तक की छूट के बाद भी TAX SLABS क्यों? जानिए पूरा माजरा!

Exit mobile version