Site icon SHABD SANCHI

UPPCS Pre Admit Card 2024: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी , ऐसे करें डाउनलोड।

UPPSC Pre Admit Card 2024: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग परीक्षा की तैयारी करने वालों के लिए खुशखबरी खुशखबरी है दरअसल उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) जल्द ही सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा (UPPSC PCS एडमिट कार्ड 2024) के लिए एडमिट कार्ड जारी करने जा रहा है। अगर आपने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है, तो आप आयोग की वेबसाइट uppsc.up.nic.in से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको अपने आवेदन नंबर और जन्म तिथि की जरूरत पड़ेगी।

27 अक्टूबर को होगी परीक्षा। UPPCS Pre Admit Card 2024

UPPSC PCS प्रारंभिक परीक्षा 27 अक्टूबर 2024 को होगी। परीक्षा राज्य के अलग-अलग केंद्रों पर होगी। परीक्षा दो शिफ्ट में होगी- सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक और दोपहर 2:30 से शाम 4:30 बजे तक। एडमिट कार्ड परीक्षा से करीब 10 दिन पहले जारी होने की उम्मीद है। जैसे ही कोई नई जानकारी आएगी, हम आपको सबसे पहले बताएंगे। एडमिट कार्ड का डायरेक्ट लिंक भी आपको यहीं मिलेगा।

ऐसे डाउनलोड करें UPPSC PCS प्रारंभिक परीक्षा का एडमिट कार्ड।

1: सबसे पहले आपको आयोग के आधिकारिक पेज uppsc.up.nic.in पर जाना होगा।

2: उसके बाद आपको PCS एडमिट कार्ड का लिंक दिखाई देगा, आपको उस पर क्लिक करना होगा।

3: क्लिक करते ही नया पेज खुलेगा।

4: इस पेज पर आपको कुछ जानकारी भरनी होगी जैसे कि आपका एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि।

5: सारी जानकारी भरने के बाद सबमिट बटन दबा दें।

6 : इसके बाद अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें व उसे प्रिंट करके रख लें।

UPPSC PCS प्रारंभिक परीक्षा का पैटर्न | UPPCS Pre Admit Card 2024

UPPSC PCS प्रारंभिक परीक्षा में दो पेपर होंगे: सामान्य अध्ययन पेपर 1 और सामान्य अध्ययन पेपर 2.

1: सामान्य अध्ययन पेपर 1 में 200 अंकों के 150 प्रश्न होंगे.

2: सामान्य अध्ययन पेपर 2 में 200 अंकों के 100 प्रश्न होंगे.

दोनों पेपर हल करने के लिए आपको कुल 4 घंटे का समय मिलेगा. ध्यान रहे कि प्रारंभिक परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थी ही मुख्य परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। अधिक जानकारी के लिए आप आयोग की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।

Read Also : http://Mayawati Strategy BAMCEF Relaunch : बामसेफ के सहारे राजनीति में मायावती को मिलेगी पुनः पहचान,राजनीति में उभरने का स्वर्णिम मौका

Exit mobile version