Site icon SHABD SANCHI

Katni वालों के लिए गुड न्यूज़! अमृत सरोवर के निर्माण हेतु 24.18 लाख की स्वीकृति

MP Katni News

MP Katni News

MP Katni News | कटनी कलेक्‍टर दिलीप कुमार यादव (Katni Collector Dilip Kumar Yadav) ने जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा के ग्राम पंचायत बरेलीबार के ग्राम भनपुराकलां में अमृत सरोवर बनिया नाला के निर्माण हेतु 24 लाख 18 हजार रूपये की प्रशासकीय स्‍वीकृति जारी की है।

यह निर्माण कार्य 15वें वित्‍त आयोग एवं मनरेगा मद से कराया जायेगा। इस कार्य के लिए क्रियान्‍वयन एजेंसी ग्राम पंचायत बरेलीबार को बनाया गया है।

यह भी पढ़ें: Adampur Air Base क्यों गए PM Modi!

कलेक्टर यादव ने जारी आदेश में कहा कि कार्य के लिए प्रदत्‍त प्रशासकीय स्‍वीकृति में ही कार्य पूर्ण किया जाय। यदि स्‍वीकृत राशि से अधिक राशि व्‍यय की जाती है तो इसका समस्‍त दायित्‍व क्रियान्‍वयन एजेंसी का होगा।

साथ ही कार्य मनरेगा योजना से स्‍वीकृत है इसलिए ठेका पद्धति से कार्य किया जाना प्रतिबंधित है।इसके अलावा निर्माण कार्य का संपादन स्‍वीकृत प्राक्‍कलन, रूपांकन, समाहित मानक के अनुसार किया जाए। निर्माण कार्य में उचित गुणवत्‍तापूर्ण निर्माण सामग्री का उपयोग किया जाए।

साथ ही कार्यस्‍थल पर क्रियान्‍वयन एजेंसी द्वारा मजदूरों को पीने का पानी, फर्स्‍ट एड किट, छाया की व्‍यवस्‍था, छ: वर्ष से कम आयु के पांच से अधिक बच्‍चों पर झूला घर, छ: वर्ष कम उम्र के पांच से अधिक बच्‍चे हो तो पृथक से एक महिला को बच्‍चों को देख-रेख हेतु रखा जाए।

Exit mobile version