Site icon SHABD SANCHI

रीवा के सबसे व्यस्त मार्ग पर बुल्डोजर चलाने प्रशासन की तैयारी, सैकड़ो दुकान और मकान हटाने ऐसा है प्लान

रीवा। शहर का पुराना और सबसे व्यस्त सड़क मार्गो में से एक अमहिया मार्ग पर रीवा नगर-निगम प्रशासन बड़ी कार्यवाही करने की तैयारी कर रहा है। प्रशासन ने सिरमौर चौक से अस्पताल चौक तक अतिक्रमण हटाने के लिए न सिर्फ अपनी कार्ययोजना तैयार कर लिया है बल्कि अतिक्रमण क्षेत्र के लोगो को नोटिस देकर अगाह भी कर रहा है। जिससे प्रशासन इस कार्रवाई को अंजाम दे सकें। प्रशासन की इस तैयारी से कब्जेधारियों में खलबली है।

यह है कार्यवाही का आधार

ननि प्रशासन से मिली जानकारी के तहत अमहिया मार्ग से अतिक्रमण हटाने के लिए जो आधार तय किया गया है। उसके तहत इस मार्ग को शहर विकास के मास्टर प्लान में शामिल किया गया था। मेडिकल कॉलेज, संजय गांधी अस्पताल और सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के लिए यह एक सुगम पहुच मार्ग है। जिसके चलते एम्बुलेंस का आना-जाना तो रहता ही है बीमार-मरीज और डॉक्टर भी अस्पताल पहुचने के लिए इस मार्ग का उपयोग करते है। सकरा सड़क मार्ग होने के कारण जाम की स्थित बनी रहती है और समय पर मरीज एवं डॉक्टर ईलाज के लिए नही पहुच पाते है। ऐसे में प्रशासन इस सड़क मार्ग का चौड़ीकरण करने के लिए अतिक्रमण हटाने की तैयारी कर रहा है। सड़क चौड़ी होने से ट्रैफिक जाम से राहत मिलेगी और अस्पताल पहुंचने की बाधा दूर होगी।

जाने सड़क को एक नजर में

जानकारी के तहत वर्तमान में, अमहिया सड़क मार्ग की चौड़ाई 7 से 8 मीटर के बीच है। इसकों चौड़ा करने के लिए जो कार्ययोजना है उसके तहत सिरमौर चौराहा से अमहिया नाला तक सड़क की चौड़ाई 18 मीटर तक की जाएगी, जबकि अमहिया नाला से गल्ला मंडी गुरुद्वारा तक की सड़क की चौड़ाई 15 मीटर तक किए जाने की योजना है तो वही गल्ला मंडी से अस्पताल चौराहा तक सड़क की चौड़ाई 18 मीटर तक की जाएगी। इस आधार पर सड़क मार्ग में आ रहे अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई प्रशासन करेगा।

Exit mobile version