Site icon SHABD SANCHI

प्रशासन ने पूरी की मऊगंज विधायक की जिद, रात 1 बजे पुलिस पर की बड़ी कार्रवाई, नाबालिक किशोरी को…

Mauganj MLA

Administration fulfilled Mauganj MLA insistence


Administration fulfilled Mauganj MLA insistence: अक्सर धरने पर बैठकर अपनी बात मनवाने वाले मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल शुक्रवार की रात एक बार फिर कलेक्टरेट कार्यालय में देर रात तक धरने पर बैठ गए और नाबालिक किशोरी के मामले में पुलिस के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़ गए। कलेक्ट्रेट कार्यालय में रात करीब 1 बजे तक विधायक तब तक धरने पर डटे रहे, जबतक कि संबंधित लौर थाने के प्रभारी सहित बीट प्रभारी को निलंबित नहीं कर दिया गया। बतादें कि यह पूरा मामला मऊगंज जिले के लौर थाना क्षेत्र के सीतापुर गांव का है। जहां एक आदतन अपराधी मुस्लिम युवक पर नाबालिक किशोरी को बहला फुसलाकर उसका अपहरण करने सहित लव जिहाद का आरोप लगा है। मामले में आरोपी की मुंबई से गिरफ्तारी होने के बाद भी लौर थाने की पुलिस पर लापरवाही बरतने सहित आरोपी को संरक्षण देने और पीड़ित परिवार से पैसों की मांग करने सहित अन्य आरोप लगाते हुए कारवाई की मांग पर अड़ गए।

बताया जा शुक्रवार की देर शाम विधायक प्रदीप पटेल प्रयागराज से चल रहे महाकुंभ से लौटने के बाद सीधे सीतापुर गांव पहुंचे और फरियादिया के घर में धरना दे दिया, लेकिन जब बात नहीं बनी तो वह कलेक्टरेट कार्यालय पहुंच गए और वहां फिर धरने पर बैठ गए। देर रात तक चले मान मनोल के बाद विधायक उस वक्त धरने से उठे जब मऊगंज एसपी रसना ठाकुर ने लौर थाने के प्रभारी जगदीश सिंह ठाकुर और संबंधित बीट प्रभारी को निलंबित कर दिया।

Exit mobile version