Sambhal Violence : जुमे की नमाज़ को लेकर प्रशासन अलर्ट,चप्पे चप्पे पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम

Sambhal Violence News: उत्तर प्रदेश के संभल में जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर मचे बवाल के बाद आज जुमे की नमाज होगी और इसके लिए प्रशासन ने खास तैयारियां की हैं। तनाव के बीच पुलिस प्रशासन ने लोगों के लिए सलाह भी जारी की है। यहां पुलिस ने हर कदम पर सुरक्षा के खास इंतजाम किए हैं। वहीं, दूसरी ओर जामा मस्जिद के सर्वे के ट्रायल कोर्ट के आदेश को चुनौती देने वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है।

सीजेआई संजीव खन्ना की बेंच करेगी सुनवाई

आज सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस पीवी संजय कुमार की बेंच उस याचिका पर विचार करेगी, जिसमें सुप्रीम कोर्ट से अनुरोध किया गया है कि वह सांप्रदायिक तनाव को रोकने के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट को दरकिनार करते हुए सीधे हस्तक्षेप करे और ऐतिहासिक पूजा स्थलों से जुड़े संवेदनशील विवादों से निपटने में न्यायिक औचित्य को मजबूत करे।

8 जनवरी को होगी संभल मामले की सुनवाई | Sambhal Violence

आज इस मामले में निचली अदालत में सर्वे रिपोर्ट पेश की जानी थी, लेकिन आज ऐसा नहीं हुआ। मामले की सुनवाई कर रही चंदौसी कोर्ट ने कहा है कि मामले की सुनवाई 8 जनवरी को होगी। दरअसल, संभल की जामा मस्जिद की प्रबंध समिति की ओर से सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका में सर्वे पर तत्काल रोक लगाने की मांग की गई है। दलील दी गई है कि इस तरह के सर्वे, खासकर ऐतिहासिक धार्मिक स्थलों के सर्वे से सांप्रदायिक तनाव बढ़ सकता है और देश का धर्मनिरपेक्ष ताना-बाना कमजोर हो सकता है।

जुमे की नमाज को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट

हालिया हिंसा और उसके बाद जारी तनाव के बीच आज जुमे की नमाज अदा की जाएगी। इसके लिए पुलिस तैयार है और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। मुरादाबाद मंडल के पुलिस कमिश्नर ने पुलिस की तैयारियों की जानकारी दी। उन्होंने लोगों से अपनी-अपनी मस्जिदों में नमाज अदा करने की अपील की है। कमिश्नर ने कहा कि लोग जामा मस्जिद में कम से कम जाएं। इस मामले में मुरादाबाद कमिश्नर अंजनेय सिंह ने कहा कि जुमे की नमाज को लेकर गुरुवार को पैदल मार्च निकाला गया और शांति समिति के साथ बैठक की गई। कोशिश की जा रही है कि लोग अपनी-अपनी मस्जिदों में नमाज अदा करें।

आज भी संभल में इंटरनेट सेवा बंद रहेगी। Sambhal Violence

पुलिस कमिश्नर ने कहा कि धार्मिक स्थलों को सुरक्षित कर दिया गया है। इंटरनेट पर पाबंदी रहेगी। पुलिस ने अपील की है कि जामा मस्जिद में कम से कम लोग आएं। बेहतर होगा कि बाहर से लोग जामा मस्जिद में न आएं। उन्होंने कहा कि आने वाले लोगों के आईडी कार्ड या आधार कार्ड चेक किए जाएंगे और इस दौरान करीब तीन लेयर की सुरक्षा व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि संभल में पर्याप्त फोर्स है। संवेदनशील जगहों पर फोर्स मौजूद है। कल सभी जगह शांति रहेगी। फिलहाल पांचों जिलों में शांति है।

Read Also : http://Maharashtra News : जीत के बाद Mahayuti सरकार ने किया Waqf Board को 10 करोड़ का फंड देने का ऐलान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *