Aditya Narayan Abhijeet Sawant will perform at Singrauli Festival: सिंगरौली जिले के गठन की 15वीं सालगिरह पर सिंगरौली महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम 24 से 27 मई तक जिला मुख्यालय बैढन के चुन कुमारी स्टेडियम में होगा। कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला ने बताया कि महोत्सव का शुभारंभ 24 मई को बॉलीवुड सिंगर आदित्य नारायण और रूपाली जग्गा की प्रस्तुति से होगा।
25 मई को कवि सम्मेलन में विष्णु सक्सैना, गजेंद्र प्रियांशु, विनीत चौहान और अखिलेश द्विवेदी जैसे प्रसिद्ध कवि अपनी रचनाएं प्रस्तुत करेंगे। वहीं 26 मई को सिंगर अभिजीत सावंत और अनिल श्रीवास्तव का कार्यक्रम होगा। महोत्सव का समापन 27 मई को इंडियन आइडल फेम अरूणिता कांजीलाल और नचिकेत लेले की प्रस्तुतियों के साथ होगा। इस आयोजन में स्थानीय प्रतिभाओं को भी मंच मिलेगा। ऑडिशन के माध्यम से चयनित 100 से अधिक कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। इन कलाकारों को पुरस्कृत भी किया जाएगा। बतादें कि सिंगरौली जिले का गठन 24 मई 2008 को सीधी जिले से अलग होकर हुआ था। तब से हर साल इस मौके पर सिंगरौली महोत्सव का आयोजन किया जाता है।