Aditya Dhar Dhurandhar Craze: काफी लंबे समय के बाद बॉलीवुड में ऐसी एक बहुप्रतीक्षित स्पाई-एक्शन-थ्रिलर मूवी रिलीज हुई है जिसने बॉक्स ऑफिस पर रिलीज के 9 वे दिन भी तहलका मचाया हुआ है। जी हां, हद इतनी कि दूसरे शनिवार के दौरान भी इस मूवी की कलेक्शन कम नहीं हो रही। बल्कि सिनेमा घरों में टिकट के दाम दुगने कर दिए गए हैं। जी हां, 3.5 घंटे की इस मूवी को पहले सिनेमा घरों में केवल 3 से 4 शोज़ दिए जा रहे थे परंतु अब रात 4:00 बजे और सुबह 6:15 का शो भी शुरू कर दिया गया है।

Dhurnandhar: 400 करोड़ को कलेक्शन पक्की
धुरन्धर एक ऐसी मूवी साबित हो रही है जिसने अब तक की कई फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। आदित्य धर के निर्देशन में बनी यह फिल्म रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन कर रही है। शुक्रवार से शनिवार तक इस फिल्म में 65% की बढ़त दर्ज कराते हुए दर्शकों को सिनेमाघर की ओर खींचा है। जानकारों की माने तो धुरंधर की कुल घरेलू कमाई अब 300 करोड़ क्लब में प्रवेश कर चुकी है। और यदि फिल्म इसी गति से बढ़ती रही तो यह मूवी 400 करोड़ या उससे ज्यादा की कमाई कर लेगी और अभी पार्ट 2 भी आना बाकी ही है।
जी हां, धुरंधर की मांग इतनी ज्यादा है कि सिनेमाघर मालिकों ने टिकट की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है। और शोज़ की संख्या को भी पहले से ज्यादा कर दिया है। खास तौर पर मुंबई और पुणे जैसे बड़े शहरों में लेट नाइट और पोस्ट मिडनाइट शो भी जोड़ दिए गए हैं। और इन नए टाइमिंग्स के शो भी हाउसफुल जा रहे हैं। यह ट्रेंड स्पष्ट रूप से दिख रहा है कि किस प्रकार 3.5 घंटे की लंबी फिल्म होने के बावजूद भी दर्शन सिनेमा घर की ओर खिंचे चले आ रहे हैं। कुछ लोग तो मूवी दो-दो बार देख रहे।
वर्ड ऑफ माउथ की पहुँच रहे दर्शक सिनेमाघरों में
आमतौर पर बॉक्स ऑफिस का ट्रेंड रहा है कि शुरुआती दिनों की कमाई के बाद दूसरे हफ्ते में गिरावट आती है। परंतु धुरंधर में बिल्कुल उल्टा हो रहा है। शुरुआती कमाई के साथ-साथ दूसरे हफ्ते में यह कलेक्शन पहले से ज्यादा हुई है। और यह केवल किसी खास प्रमोशन स्ट्रेटजी की वजह से नहीं बल्कि वर्ड आफ माउथ की ताकत से संभव हो पा रहा है। कई शहरों में तो दर्शक टिकट न मिलने पर आगे की तारीखों की बुकिंग कर रहे हैं। मतलब आने वाले 1 से 2 हफ्ते में धुरंधर का क्रेज कम नहीं होने वाला।
सूत्रों की माने तो आने वाले समय में यह मूवी साउथ की भाषा में भी रिलीज की जाएगी। यदि ऐसा होता है तो निश्चित ही इस मूवी की कमाई में और ज्यादा इजाफा होगा। यही ट्रेंड बरकरार रहा तो धुरंधर 2025 की सबसे बड़ी हिंदी फिल्म बन जाएगी।
अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।
- Facebook: shabdsanchi
- Instagram: shabdsanchiofficial
- YouTube: @ShabdSanchi
- Twitter: shabdsanchi
