Site icon SHABD SANCHI

एडिशनल एसपी का स्टेनों 25 हजार रूपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार

दमोह। दमोह जिले के एडिशनल एसपी के स्टेनों त्रिलोक कुमार अहिरवार को लोकायुक्त सागर ने 25000 रूपए की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों पकड़ लिया है। रिश्वत के खिलाफ की गई कार्रवाई को लेकर लोकायुक्त सागर के अधिकारियों ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताए है कि सुमित सोनी निवासी भरोसा दमोह थाना देहात ने शिकायत किया था कि मुरम खदान चलाने के एवज में एडिशनल एसपी के स्टेनों त्रिलोक कुमार उनसे 40 हजार रूपए प्रति माह रिश्वत की मांग किया था। जब उसने स्टेनों से कहां कि वे खदान को पूरे नियम के तहत लेकर संचालित कर रहे है तो पुलिस अधिकारी के स्टेनों ने उस पर दबाब देते हुए कहां कि खदान चलानी है तो पुलिस को पैसे देने ही पड़ेगे। जिस पर 30 हजार रूपए प्रति माह में बात तय हुई थी। वह रिश्वत के रूपए देने के लिए लेकर पहुचा था।
25 हजार रूपए दे रहा था शिकायत कर्त्ता
शिकायत कर्त्ता सुमित सोनी ने लोकायुक्त को बताया कि वह एडिशनल एसपी के स्टेनों को 5000 रूपए पहले दिया था। शेष 25000 रूपए वह स्टेनों को होमगार्ड ग्राउन्ड के फुटपाथ पर जैसे ही दिया, वहां मौजूद लोकायुक्त की टीम ने उन्हे पकड़ लिया और टेªपिग की कार्रवाई की है। लोकायुक्त की इस कार्रवाई से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। लोकायुक्त ने पकड़ गए एडिशनल एसपी के स्टेनों के खिलाफ भष्टाचार की धारा के तहत अपराध दर्ज करके कार्रवाई कर रही है।

Exit mobile version