Site icon SHABD SANCHI

डिप्टी CM राजेंद्र शुक्ल ने दी रीवा को बड़ी सौगात! 20 करोड़ में होगा करहिया मंडी का कायाकल्प

Karahiya Mandi

Karahiya Mandi

Big Gift for Rewa: हाल ही में रीवा में जन आभार यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव से डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने करहिया मंडी को आदर्श मंडी बनाए जाने की मांग की थी. इसके बाद मुख्यमंत्री ने मंच से ही इसके लिए घोषणा कर दी थी.

Rewa Adarsh Mandi: रीवा के कृषि उपज मंडी करहिया का कायाकल्प 20 करोड़ की लागत से किया जाएगा। मंडी बोर्ड की तकनीकी समिति ने इसके लिए कार्ययोजना तैयार करना शुरू कर दिया गया है। जिसे मुख्यालय भोपाल भेजा जाएगा। गौरतलब है कि हाल में जन आभार यात्रा के दौरान रीवा आए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने इसे आदर्श मंडी बनाए जाने की मांग की थी. जिसके बाद सीएम ने मंच से ही इसकी घोषणा की. सीएम की घोषणा के बाद तकनीकी समिति ने इस पर काम करना शुरू कर दिया है।

Karhiya Adarsh Mandi: बताया गया है कि मंडी में किसानों के ठहरने के लिए उच्च स्तरीय विश्राम गृह बनाया जाएगा। जिसमें किसानों से जुड़ी सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। मंडी परिसर के अंदर की सड़कें खराब हो गई है। इन सड़कों का पुनर्निर्माण किया जाएगा। इसके अलावा अलग से भुगतान काउंटर भी बनाए जाएंगे। जिसमें हर तरह की सुविधाएं उपलब्ध होंगी। मंडी परिसर में एक छोटा सा पार्क भी तैयार किया जाएगा। परिसर में नए शौचालयों का भी निर्माण होगा।

अनाज लेकर आने वाले किसानों के लिए जल पान के लिए जलपान गृह भी शुरू किए जाने की योजना में तैयार की जा रही है। आदर्श मंडी के लिए जो कार्ययोजना तैयार की जा रही है, उसमें मंडी कार्यालय के उन्नयन का भी उल्लेख किया जा रहा है। बताया गया है कि मंडी का प्रवेश द्वार भी नया बनाया जाएगा। माना जा रहा है कि एक सप्ताह में आदर्श मंडी की कार्ययोजना तैयार कर ली जाएगी। प्रस्ताव तैयार होने के बाद उसे मंजूरी के लिए भोपाल मुख्यालय भेजा जाएगा।

हाई राईट शेड का निर्माण होगा

बता दें कि आदर्श मंडी के अंतर्गत मंडी परिसर में आधा एकड़ में हाई राईट शेड का भी निर्माण किया जाएगा। इस शेड के नीचे सब्जियों से लदे वाहन पहुंचेंगे और वाहनों से ही सब्जियों की बिक्री की जा सकेगी। इस शेड का निर्माण होने के बाद बारिश और धूप में सब्जियों के खराब होने या सड़ने की समस्या खत्म हो जाएगी। बताया गया है कि इस आधा एकड़ के शेड के नीचे कई वाहन खड़े होकर सब्जी का व्यवसाय का सकेंगे।

मंडी परिसर से होगा खाद-बीज का वितरण

आदर्श मंडी का मूर्त रूप लेने के बाद करहिया मंडी परिसर में किसानों को खाद और बीज का वितरण भी किया जाएगा। इसके लिए मंडी परिसर में गोदाम बना कर खाद और बीज का संग्रह किया जाएगा और किसानों को वितरित किया जाएगा। करहिया मंडी परिसर में 2000 मीट्रिक टन की क्षमता एक नए गोदाम का निर्माण भी किया जाएगा। इसमें व्यापारी अपना अनाज रख सकेंगे। गोदाम बनने से मंडी को अतिरिक्त आय भी मिलेगी। बताया गया है कि मंडी परिसर में गोदम का निर्माण हो जाने के बाद व्यापारी को अपना अनाज रखने मंडी के बाहर गोदाम की तलाश नहीं करनी पड़ेगी।

Exit mobile version