Adani Warns Bangladesh : अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी ने बांग्लादेश की नई अंतरिम सरकार को चेतावनी दी है। यह चेतावनी अडानी ग्रुप को भुगतान में देरी के चलते दी गई है। दरअसल, अडानी ग्रुप बांग्लादेश को बिजली सप्लाई करता है।
बांग्लादेश सरकार पर अडानी ग्रुप का 500 मिलियन डॉलर (करीब 4200 करोड़ रुपये) बकाया है। यह रकम लगातार बढ़ती जा रही है। अगर बांग्लादेश भुगतान करने में देरी करता है तो बांग्लादेश को बिजली की आपूर्ति प्रभावित हो सकती है।
नई सरकार के लिए चुनौती
आपको बता दें बीते दिनों में बांग्लादेश में प्रदर्शन के चलते शेख हसीना को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था । इसके बाद मुहम्मद यूनुस के नेतृत्व में बांग्लादेश में नई अंतरिम सरकार बनी। नई सरकार अडानी ग्रुप को बिजली के भुगतान में देरी कर रही है। फाइनेंशियल टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बांग्लादेश 500 मिलियन डॉलर के भुगतान में पिछड़ गया है। भुगतान में यह कमी यूनुस प्रशासन के लिए गंभीर चुनौती बनकर उभरी है।
यूनुस ने बिजली समझौते को महंगा सौदा बताया।
यूनुस ने ऐसे समझौतों को महंगा सौदा बताया है जो शेख हसीना के कार्यकाल में किए गए थे। इनमें अडानी समूह के साथ हुआ यह बिजली समझौता भी शामिल है। आपको बता दें कि अडानी समूह अपने 1600 मेगावाट के गोड्डा प्लांट से बिजली की आपूर्ति करता है। यह बिजली बांग्लादेश को भी आपूर्ति की जाती है।
आपूर्ति जारी रहेगी।
फाइनेंशियल टाइम्स को दिए गए बयान में अडानी पावर ने कहा कि बढ़ते वित्तीय तनाव के बावजूद वह बांग्लादेश को बिजली की आपूर्ति जारी रखेगा। कंपनी ने कहा कि हम बांग्लादेश सरकार से लगातार बातचीत कर रहे हैं और उन्हें इस अस्थिर स्थिति से अवगत करा दिया है।
कंपनी ने कहा कि हम न केवल अपनी आपूर्ति प्रतिबद्धताओं को पूरा कर रहे हैं, बल्कि अपने ऋणदाताओं और आपूर्तिकर्ताओं के प्रति अपनी प्रतिबद्धताओं को भी पूरा कर रहे हैं। कंपनी ने कहा कि वर्तमान में हमारा गोड्डा प्लांट भारतीय ग्रिड से जुड़ा नहीं है। ऐसे में वैकल्पिक आपूर्ति बाजार की तलाश करने का सवाल ही नहीं उठता।
Read Also : Haryana Election 2024 : भाजपा के हाथों से छूट रहे दिग्गज नेता, प्रत्याशियों को लेकर पार्टी में दरार।