Adani Power Share News: Adani Power को MP पावर मैनेजमेंट कंपनी से 1,600MW की अल्ट्रा-सुपरक्रिटिकल ताप बिजली परियोजना का ठेका मिला है. रिपोर्टस के अनुसार, कंपनी इस प्लांट और इंफ्रास्ट्रक्चर की स्थापना के लिए 21,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. इस खबर के आने के बाद Adani Power Share में तेजी देखने को मिल रही है.
Adani Power Share Price and News
कंपनी का Stock BSE पर ₹624.65 के पिछले क्लोजिंग लेवल के मुकाबले सुबह ₹628 पर ओपन हुआ और ₹644.50 का हाई लगाया हालांकि उसके बाद 643 के आसपास ट्रेड कर रहा है.
कंपनी का क्या बयान आया है?
कंपनी ने अपने बयान में कहा है कि अडानी पावर को MPPMCL से एक अलॉटमेंट लेटर मिला है, इसमें बताया गया है कि ‘ग्रीनशू ऑप्शन’ के तहत 800MW अतिरिक्त क्षमता का ठेका मिला है. बता दें कि पिछले 12 महीनों में कंपनी को मिला ये पांचवां बड़ा बिजली आपूर्ति ऑर्डर है, जिससे कुल ठेका क्षमता 7,200 मेगावाट हो गई है.
इससे क्या होगा फायदा?
MP के अनूपपुर जिले में 1,600 मेगावाट की नई अल्ट्रा-सुपरक्रिटिकल ताप बिजली परियोजना लगाई जाएगी. इस प्लांट में दो यूनिट्स होंगी, प्रत्येक 800 मेगावाट की क्षमता वाली. ये प्रोजेक्ट डिजाइन, निर्माण, फाइनेंस पर बनेगा, जिसके लिए कंपनी लगभग ₹21,000 करोड़ का निवेश करेगी और दोनों यूनिट्स अगले 60 महीनों यानी पांच साल में चालू हो जाएंगी
शेयरों में क्या करें
अब सवाल आता है की इसके शेयरों में क्या करें, तो आपको बता दें की इस कंपनी के शेयरों में अच्छा उछाल देखा जा सकता है, आज बाजार में मौके दिखे भी हैं. साथ ही यह भी बताएं की शेयरों में अगर आप लॉन्ग टर्म के लिए निवेश करना चाहते हैं तो यही मौका है, हालांकि एक बात यह भी है कि आप जब भी किसी स्टॉक में निवेश करें उससे पहले खुद रिसर्च कर लें और यदि आप रिसर्च नहीं कर पाते हैं तो किसी जाने मानें वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर ले लें.