Adani Share Update: एक ऐसी जानकारी, जिससे निवेशक खुश! रखें स्टॉक में नजर

Adani Share News: Adani Power ltd ने आज यानी मंगलवार, 29 जुलाई, 2025 को बताया कि कंपनी के निदेशक मंडल की अगली बैठक 1 अगस्त 2025 को आयोजित की जाएगी. इस बैठक में कंपनी के शेयर पूंजी में बदलाव के प्रस्ताव पर चर्चा की जाएगी, जिसमें मौजूदा ₹10 प्रति शेयर के इक्विटी शेयरों का शेयर स्प्लिट या उप-विभाजन शामिल है.

इस घोषणा के बादअडानी पावर के शेयर 3.5% बढ़कर 590.35 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे थे. कंपनी 1 अगस्त को अपने जून तिमाही के नतीजे भी घोषित करेगी. यह प्रस्ताव निदेशक मंडल के जरिए तय किए जाने वाले तरीके से किया जाएगा, जिसका कार्यान्वयन कंपनी के शेयरधारकों की मंजूरी और किसी भी आवश्यक नियामक अथवा स्टेट्यूटरी अप्रूवल के अधीन होगा.9

मार्च तिमाही के रिजल्ट

कंपनी ने 31 मार्च, 2025 को समाप्त चौथी तिमाही के लिए समेकित नेट प्रॉफिट में 5 फीसदी की गिरावट के साथ ₹2,599 करोड़ की गिरावट दर्ज की, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 2,737 करोड़ रुपये था. तिमाही के लिए राजस्व सालाना आधार पर 6.45 फीसदी बढ़कर ₹14,145 करोड़ हो गया. वित्त वर्ष 2025 में कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 10% बढ़कर 54,503 करोड़ रुपये हो गया.

इस नए कदम से क्या होगा

यह कदम निवेशकों के लिए अधिक लिक्विडिटी प्रदान करने और शेयरों की उपलब्धता बढ़ाने की दिशा में एक प्रयास माना जा रहा है. कंपनी ने कहा है कि इस संबंध में पहले भी जुलाई 2025 में जानकारी दी जा चुकी है और अब आगे की कार्यवाही के लिए शेयरधारकों एवं नियामकों से अनुमोदन आवश्यक होगा.

अडानी पॉवर लिमिटेड ने क्या क्या जानकारी दी

कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को दी गई सूचना में कहा, “हम आपको सूचित करना चाहते हैं कि शुक्रवार, 1 अगस्त 2025 को होने वाली कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक में अन्य बातों के अलावा, कंपनी की शेयर पूंजी में परिवर्तन के प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा. इसके लिए 10 रुपये प्रति शेयर फेस वैल्यू वाले मौजूदा पूर्ण चुकता शेयरों को उप-विभाजन/विभाजन के जरिए बोर्ड द्वारा निर्धारित तरीके से कंपनी के शेयरधारकों की अप्रूवल और लागू कानून के तहत निर्धारित किया जाएगा.”

अडानी के इस कदम को सराहा जा रहा है

Adani Power Ltd की यह पहल उनकी बाजार स्थिति को मजबूत करने और निवेशकों के हित में कार्य करने की दिशा में महत्वपूर्ण मानी जा रही है.

शेयर में क्या करें निवेशक

निवेशकों को अभी कुछ समय इस पर रिसर्च करने की जरूरत है और हो सके तो जब तक कुछ पुख्ता ना हो जाए और कुछ बड़े कदम न उठाए जाएं दूरी बना सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *