Adani Group की इस कंपनी के शेयर का भाव लगातार गिर रहा है, बीते पूरे साल की बात करें तो यह शेयर 40 फीसदी तक गिरा है, अगर छमाही के हिसाब से देखें तो यह Share 31 प्रतिशत तक गिरा है जो कि अपने आप में बड़ी गिरावट है. कंपनी के शयरों का 52 Week High Price 118.20 रुपये था तो वहीं 52 Week low price 54.05 रुपये रहा. कंपनी का नाम आपको बता दें तो हम बात कर रहे हैं, Sanghi Industries Ltd है इसका Market Cap 1532 करोड़ रुपये है.
December Quarter Results
Adani group के स्वामित्व वाली Sanghi industries ltd को चालू वित्त वर्ष के दिसंबर तिमाही में 96.96 करोड़ रुपये का कुल घाटा हुआ, हालांकि यह बात अच्छी रही कि पिछले साल इसी तिमाही में यह घाटा 201 करोड़ रुपये रहा. साथ ही आपको बता दें की दिसंबर तिमाही में इस कंपनी का Revenue (राजस्व) 37 फीसदी बढ़ गया. इसी के साथ यह 259 करोड़ रुपये रह गया, यही एक साल पहले इसी अवधि में यह 189 करोड़ रुपये था.
अडानी की है हिस्सेदारी
गौर करने वाली बात यह है की Ambuja Cements के पास Sanghi industries की 58.08 फीसदी हिस्सा है. इसने दिसंबर 2023 में कंपनी का अधिगृहण किया था. साथ ही आपको बताएं कि बीते शुक्रवार को बाजार में गिरावट देखी गई थी. BSE Sensex शुरुआती करोबार के दौरान ही 145 अंक तक गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आए जिसमे Sensex 77461.77 अंक पर और NSE का Index Nifty 50 में 38.7 अंक फिसलकर 23553.25 अंक पर आ गया.
अब इस शेयर पर क्या करना चाहिए
दरअसल यह अच्छी कंपनियों में शुमार है लेकिन वर्तमान में इस कंपनी के शेयर में उथल पुथल का माहौल चल रहा है हालांकि तिमाही दर तिमाही कंपनी घाटे से उठ रही है, लेकिन अगर Experts की मानें तो अगर आपके पास कंपनी के शेयर पड़े हैं तो अभी आपको रुकना चाहिए और साथ ही अगर आप नया इंवेस्टमेंट करना चाहते हैं, तो अभी आपको रुकने की जरूरत है थोड़े समय बाद कंपनी के Charts स्थिर होंगे तभी नई Position बनाने की सलाह है. बाकी आपका इस पर क्या दांव है और समझ क्या कहती है उसे भी आप ख्याल में रखकर Invest करें.