Site icon SHABD SANCHI

Adani Group Shares Fall: अडानी समूह के कंपनी के शेयर्स में भूचाल! 20% तक टूटे शेयर..

Adani Group Shares Price News In Hindi, Why Adani Stocks Are Falling EXPALINED In Hindi

Adani Group Shares Price News In Hindi, Why Adani Stocks Are Falling EXPALINED In Hindi

Adani Group Shares Price News In Hindi, Why Adani Stocks Are Falling EXPALINED In Hindi : Adani Group के शेयरों में गुरुवार को शुरुआती कारोबार में ही बड़ी गिरावट देखी गई। अडानी समूह के कंपनी के शेयर्स में भूचाल आ गया है। Adani Group के शेयर गुरुवार को 20% तक टूट गए हैं। अधिकतर शेयर लोअर सर्किट में फंसे हैं।

Adani Group Shares Price News In Hindi

आपको बता दें की अडानी ग्रुप के शेयरों में इस गिरावट के पीछे उद्योगपति गौतम अडानी से जुड़ी एक बड़ी खबर है। दरअसल, Hindenburg Research Report के बाद अब अडानी पर एक और मुसीबत आन पड़ी है।

मीडिया रिपोर्ट्स से प्राप्त जानकारी के अनुसार Gautam Adani पर रिश्वतखोरी और धोखाधड़ी का आरोप है। बताया गया है कि यह मामला अमेरिका का है। आरोप हैं कि Gautam Adani ने सोलर प्रोजेक्ट्स के कॉन्ट्रैक्ट और फाइनेंस जुटाने के लिए बड़े पैमाने पर रिश्वत दी और यह बात उन्होंने अमेरिकी निवेशकों से छिपाई।

Adani Group Shares Price News In Hindi

अडानी समूह की अधिकतर कंपनियों के शेयर 10% या 20% के सर्किट में हैं-

(BSE पर सुबह 9.45 बजे तक के आंकड़ें)

मीडिया रिपोर्ट्स से यह बात निकल कर आई है की, Gautam Adani के साथ जिन अन्य लोगों पर आरोप लगे हैं, उनमें उनके भतीजे और Adani Green Energy के Executive Director Sagar Adani और कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी रहे Vineet Jain शामिल हैं।

Exit mobile version