Adani Group Nuclear Power Project Uttar Pradesh: गौतम अडानी का अडानी ग्रुप अब न्यूक्लियर एनर्जी सेक्टर में कदम रखने जा रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ग्रुप उत्तर प्रदेश सरकार से परमाणु ऊर्जा संयंत्र लगाने की बातचीत कर रहा है। (Adani Group Nuclear Power Project Uttar Pradesh) ये प्रोजेक्ट 10,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का हो सकता है, जो उत्तर प्रदेश को क्लीन एनर्जी हब बनाने की दिशा में बड़ा कदम होगा। (Adani Nuclear Investment) अडानी ग्रुप पहले से रिन्यूएबल एनर्जी में लीडर है, और अब न्यूक्लियर में एंट्री से भारत की एनर्जी सिक्योरिटी मजबूत होगी।
अडानी का न्यूक्लियर प्लांट कहां लगेगा?
Adani NPCIL Partnership Nuclear: अडानी ग्रुप उत्तर प्रदेश में छोटे मॉड्यूलर रिएक्टर (SMR) टेक्नोलॉजी पर आधारित न्यूक्लियर प्लांट लगाने की प्लानिंग कर रहा है। (Adani Small Modular Reactor Plan) लोकेशन अभी फाइनल नहीं, लेकिन इंडस्ट्रीयल हब जैसे नोएडा, ग्रेटर नोएडा या लखनऊ के आसपास हो सकता है। प्रोजेक्ट की कैपेसिटी 500-1000 MW तक संभावित। (Adani Nuclear Plant Location UP) ग्रुप NPCIL (Nuclear Power Corporation of India) और BARC के साथ पार्टनरशिप की बात कर रहा है।
अडानी का निवेश 10,000 करोड़ से ज्यादा का अनुमानित है। (Adani Group Nuclear Project Cost)
- क्लीन एनर्जी: कार्बन एमिशन जीरो।
- हजारों जॉब्स: कंस्ट्रक्शन और ऑपरेशन में।
- UP की एनर्जी जरूरतें पूरी। ये प्रोजेक्ट भारत के न्यूक्लियर एनर्जी टारगेट (2032 तक 22 GW) को बूस्ट देगा। (India Nuclear Energy Target 2032)
अडानी ग्रुप का एनर्जी सेक्टर में दबदबा: रिन्यूएबल से न्यूक्लियर तक
अडानी पहले से रिन्यूएबल एनर्जी में नंबर 1 है – सोलर, विंड में 20 GW+ कैपेसिटी। (Adani Renewable Energy Leader) अब न्यूक्लियर में एंट्री से डायवर्सिफिकेशन। ग्रुप ग्रीन हाइड्रोजन और ट्रांसमिशन में भी बड़ा प्लेयर।

