Site icon SHABD SANCHI

Actress Shruthi Narayanan Viral Video | पाकिस्तानी एक्ट्रेसेस के बाद अब तमिल एक्ट्रेस के वीडियो ने लगाई सोशल मीडिया में आग!

Actress Shruthi Narayanan Viral Video

Actress Shruthi Narayanan Viral Video

Actress Shruthi Narayanan Viral Video : बॉलीवुड, टॉलीवुड या और कोई और फिल्म इंडस्ट्री हो। इन सब का सबसे बड़ा डार्क साइड, कास्टिंग काउच है। यह आप लोग अच्छे से जानते होंगे।

आपको बता दें की कई बार इंडस्ट्री में अपनी पकड़ बनाए रखने के लिए एक्ट्रेसेज को कई तरह के समझौते भी करने पड़ते हैं। इन्हीं में से एक है कास्टिंग काउच।

बॉलीवुड की कई पॉपुलर एक्ट्रेसेज इसका शिकार हो चुकी हैं। और समय समय में कई एक्ट्रेस के इंटरव्यूज भी वायरल होते रहते हैं जिसमे वो अपने कास्टिंग काउच एक्सपीरियंस शेयर करती हैं। कास्टिंग काउच ऐसा ही एक मामला तमिल फिल्म इंडस्ट्री से सुनने में आ रहा है। जिसने पूरे सोशल मीडिया में आग लगा राखी है।

Shruthi Narayanan 14 Minute Video Leaked

Shruthi Narayanan Casting Couch Video | मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कथित कौर पर तमिल अभिनेत्री श्रुति नारायणन (Shruthi Narayanan) का 14 मिनट का वीडियो लीक हो गया है।

ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा ट्रेंड हो रहा है। यह तमिल सिनेमा का काला सच उजागर कर रहा है। बताया जा रहा है की वीडियो एक ऑडिशन के दौरान लीक हुआ था।

Shruthi Narayanan Viral Video Telegram, X

Tamil actress Shruti Narayanan का यह वीडियो कई सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स एक्स, इंस्टाग्राम और टेलीग्राम पर वायरल हो गया। जिसको लेकर कई प्रतिक्रियां सामने आ रही है।

कई यूजर्स ने अनुमान लगाते हुए कहा कि यह डीपफेक द्वारा बनाया गया हो सकता है। अभिनेत्री का यह वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से शेयर हो रहा है।

यह भी पढ़ें: Lawrence Bishnoi को लेकर क्या बोले Salman Khan!

इसी के साथ ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स हैंडल पर #ShruthiNarayananLeaked ट्रेंड भी हो रहा है, जिस पर 2 लाख से ज्यादा पोस्ट्स हो चुके हैं।

Actress Shruthi Narayanan Career

अगर अभिनेत्री श्रुति नारायणन के करियर की बात करें तो उन्होंने 24 साल की उम्र में तमिल टीवी सीरियलों से अपने करियर की शुरुआत की थी।

इसके बाद श्रुति सिरागडिक्का आसाई जैसे शो से पॉपुलैरिटी गेन की। ​​श्रुति को असली सफलता तब मिली जब उन्होंने फिल्मों में कदम रखा।

Exit mobile version