न्याजिया बेग़म
Actress Rekha Birthday: थोड़ा बहोत भी फिल्मों का शौक रखने वाला हर इंसान फिर चाहे वो पिछली पीढ़ी से हो या नई पीढ़ी से रेखा को ज़रूर जानता है क्योंकि रेखा ने कहीं अपनी उम्दा अदाकारी से तो कहीं अपनी खूबसूरती से सबका दिल जीता है और फिर उन्हें ब्यूटी क्वीन कहा भी जाता है यहां तक कि दशकों तक फिल्म इंडस्ट्री में राज करने के बाद ,आज भी वो नई अभिनेत्रियों को टक्कर देने का माद्दा रखती हैं , पर रेखा अपनी निजी ज़िंदगी की वजह से भी चर्चा का विषय रहीं क्योंकि रेखा दक्षिण भारतीय सिनेमा के किंग ऑफ रोमांस कहे जाने वाले स्टार जेमिनी गणेशन की बेटी हैं लेकिन कभी उनका नाम अपने साथ नहीं जोड़ा दरअसल रेखा की मां पुष्पावल्ली भी दक्षिण भारतीय सिनेमा की नंबर वन हीरोइन थीं और उन्होंने गणेशन के साथ तमिल फिल्म “मिस मालिनी ” की जो गणेशन की शुरुआती फिल्म थी और उसी फिल्म के दौरान दोनों नज़दीक आए पर गणेशन पहले से शादीशुदा थे इस वजह से वो उन्हें सबके सामने स्वीकार नहीं कर पाए फिर रेखा भानु गणेशन यानी हमारी प्यारी सी रेखा अपनी मां की गोद में आईं और उन्होंने रेखा को अकेले पाला ,पढ़ाया लिखाया ,आर्थिक परेशानी भी झेली ये सब देखकर रेखा महज़ 16 साल में फिल्मों में आ गईं ये साल था 1966 और ये तमिल फिल्म थी “रंगुला रतलाम “हालांकि इस फिल्म में वो बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट नज़र आईं ,इसके बाद उन्हें राजकुमार के साथ कन्नड़ फिल्म “ऑपरेशन जैकपॉट नल्ली 999 में बतौर अभिनेत्री काम करने का मौका मिला।
बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में रेखा ने पहला क़दम रखा 1969 में फिल्म “अनजान सफर से “जो कई विवादों में घिरने के बाद कई सालों बाद रिलीज़ हुई,इसके बाद 1970 में आई उनकी फ़िल्म “सावन भादो “जिसने रेखा को शोहरत की बुलंदियों पर पहुंचा दिया,कुछ साल बाद रेखा 1976 में अमिताभ बच्चन के साथ दो अनजाने में नज़र आईं और मानो अपनी जोड़ी के साथ लोगों की नज़र में ऐसे बस गईं कि हर फिल्म में लोग उन्हें ही पर्दे पर बतौर जोड़ी देखना चाह रहे थे और उनकी मोहब्बत के खूब फसाने भी बने हालांकि 1973 को अमिताभ बच्चन और जया भादुड़ी की शादी हो चुकी थी ,इसके बाद भी रेखा का नाम कई को – स्टार के साथ जुड़ा ,ये भी कहा जाता है कि रेखा और विनोद मेहरा ने चोरी छुपे शादी कर ली थी पर विनोद जी की मां नहीं राज़ी हुईं रेखा को बहू बनाने के लिए जिस वजह से दोनों अलग हो गए पर रेखा इन सब बातों को नज़र अंदाज़ करके आगे बढ़ती रहीं ,इस बीच उनकी कई सुपर हिट फिल्में आईं जैसे:- खून भरी मांग, मुकद्दर का सिकंदर ,मिस्टर नटवर लाल ,सुहाग , जुदाई,
कामसूत्र :टेलऑफ लव,लावारिस ,सिलसिला , उमराव जान,खिलाड़ियों का खिलाड़ी,बीवी हो तो ऐसी , घर और राम बलराम ,इन फिल्मों से रेखा ने अपने आप को बहुमुखी अभिनेत्री साबित कर दिया ।
फिर 1990 में रेखा ने बिज़नेसमैन मुकेश अग्रवाल से शादी तो की लेकिन कुछ महीने में ही रेखा को पता चल गया कि मुकेश मानसिक रूप से बीमार हैं जिसके बाद रेखा उनके पास नहीं रह पाईं और एक दिन मुकेश ने आत्महत्या कर ली ,रेखा फिर अकेली रह गईं पर इसका भी इल्ज़ाम रेखा पर आया इतने दर्द ओ ग़म सहते हुए भी वो ख़ामोशी से फिल्मों में काम करती रहीं और आज भी उसी जोश के साथ तर -ओ- ताज़ा दिखती हैं,अपने चाहने वालों को अपने अभिनय से खुश करने की पूरी कोशिश करती हैं शायद यही वजह है कि लोग आज भी उनके दीवाने हैं, उन्होंने अपने पिछले क़रीब पचास सालों के फिल्मी सफ़र में 180 से ज़्यादा फिल्में हमें दीं, जिसके लिए उन्हें फिल्मफेयर में, दो बार बेस्ट एक्ट्रेस के अवॉर्ड से नवाजा़ गया एक बार बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस बनीं “उमराव जान “फिल्म के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार जीता तो वहीं 2010 में उन्हें भारत सरकार ने पद्म श्री से सम्मानित किया। रेखा और उनका ये जज़्बा यूं ही सलामत रहे ,वो ऐसे ही हंसती मुस्कुराती रहें .Happiest Birthday रेखा जी ।