Actress Priya Marathe Death: नहीं रहीं फेमस एक्ट्रेस प्रिया मराठे!

Actress Priya Marathe Death News, Reason In Hindi

Actress Priya Marathe Death News, Reason In Hindi | मराठी और हिंदी टेलीविजन इंडस्ट्री की जानी-मानी Actress Priya Marathe का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार एक्ट्रेस प्रिया कैंसर से जूझ रही थीं और रविवार को उन्होंने मुंबई में अंतिम सांस ली।

आपको बता दें की प्रिया के निधन की खबर से टेलीविजन और थिएटर जगत में शोक की लहर दौड़ गई है।

Actress Priya Marathe ने अपने करियर की शुरुआत मराठी रंगमंच से की थी और बाद में टेलीविजन धारावाहिकों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

यह भी पढ़ें: PM Modi Visit China : ‘मैं मोदी से प्यार करती हूँ..’, त्येनजिन में पीएम मोदी से मिलकर रो पड़ी चीनी महिला 

उन्होंने कई लोकप्रिय मराठी और हिंदी धारावाहिकों में अभिनय किया, जिनमें उनकी सहज अभिनय शैली और प्रभावशाली किरदारों ने दर्शकों का दिल जीता।

प्रिया ने अपने करियर में कई यादगार किरदार निभाए, जो दर्शकों के बीच आज भी चर्चित हैं।उनके परिवार, दोस्तों और सहकर्मियों ने उनके निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है।

प्रिया के सहज और मिलनसार स्वभाव के कारण वे इंडस्ट्री में सभी के बीच लोकप्रिय थीं। उनके निधन की खबर ने सोशल मीडिया पर भी प्रशंसकों को स्तब्ध कर दिया, जहां लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं और उनके योगदान को याद कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Putin India Visit Date : पुतिन दिसंबर में आएंगे भारत, पहले SCO Summit में होगी मुलाकात

प्रिया मराठे के परिवार में उनके पति और अन्य परिजन हैं। उनके निधन से मराठी और हिंदी टेलीविजन इंडस्ट्री ने एक प्रतिभाशाली कलाकार को खो दिया है। उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थनाएं की जा रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *