Malayalam actress Meena Ganesh passed away: सिनेमा जगत को मानो इन दिनों किसी की बुरी नजर लग गई है. कुछ दिन पहले मशहूर तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन के बाद मशहूर शास्त्रीय गायक और हारमोनियम वादक पंडित संजय राम मराठे के निधन की खबर सामने आई थी. वहीं अब मलयालम इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस मीना गणेश (Meena Ganesh) ने दुनिया को अलविदा कह दिया है. एक्ट्रेस मीना गणेश का 81 साल की उम्र में निधन हो गया है. मीना (Meena Ganesh) का निधन गुरुवार 19 दिसंबर को केरल के पलक्कड़ इलाके में हुआ. बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस को सेरेब्रल स्ट्रोक आने के बाद पांच दिनों से इलाज चल रहा था, जिसके बाद उनकी मौत हो गई.
एक्ट्रेस को स्ट्रोक आया था
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्ट्रेस मीना गणेश (Meena Ganesh) ब्लड प्रेशर बढ़ने की समस्या से जूझ रही थीं, जिसके बाद उनका केरल में इलाज चल रहा था. महज पांच दिन पहले एक्ट्रेस को स्ट्रोक आया था, जिसका इलाज मीना करा रही थीं. जानकारी के मुताबिक, एक्ट्रेस मीना गणेश ने गुरुवार तड़के आखिरी सांस ली. बताया जा रहा है कि, एक्ट्रेस मीना (Meena Ganesh) का अंतिम संस्कार गुरुवार शाम को शोरानूर में होगा मीना गणेश (Meena Ganesh) के निधन की खबर के बाद मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है.
ये भी पढ़े: संगीतकार Pandit Sanjay Ram Marathe ने 68 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा, इस वजह से हुआ निधन…
जानिए कौन हैं मीना गणेश
एक्ट्रेस मीना गणेश (Meena Ganesh) की बात करें तो उन्होंने टीवी शो और थिएट्रिकल परफॉर्मेंस के साथ-साथ 400 से अधिक मलयालम फिल्मों में काम किया है. एक्ट्रेस ने 19 साल की उम्र में अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने एक थिएटर कलाकार के रूप में अपने करियर की शुरुआत की, जिसके बाद उन्होंने फिल्मों में खूब काम किया। मीना गणेश (Meena Ganesh) ने पहली बार 1977 में आई फिल्म ‘मणि मुजक्कम’ से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद एक्ट्रेस ने बुलंदियों को छुआ. मीना गणेश ने ‘मंडनमार लोंदानिल’, ‘उत्सव मेलम’, ‘गोलंथ्रा वर्था’, ‘सक्षल श्रीमन चथुन्नी’, ‘कल्याण सौगंधिकम’, ‘स्यामसी इरत्तक्कल’, ‘श्रीकृष्णपुराथे नक्षत्रतिलक्कम’ और ‘माई डियर कराडी’ जैसी कई फिल्मों में काम किया है. मीना गणेश (Meena Ganesh) के परिवार की बात करें तो उनके दो बच्चे हैं, एक बेटा जिसका नाम मनोज गणेश और एक बेटी जिसका नाम संगीता है.