‘Josh’ fame actor Sharad Kapoor accused of sexual harassment: ‘जोश’, ‘एलओसी कारगिल’, ‘लक्ष्य’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुके एक्टर शरद कपूर (Sharad Kapoor) बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर्स में से एक हैं. शरद कपूर अक्सर अपनी फिल्मों को लेकर चर्चा में रहते हैं, हालांकि, इस समय वह छेड़छाड़ के आरोपों के चक्कर में नजर आ रहे हैं. एक्टर के खिलाफ एक महिला के साथ कथित तौर पर बदसलूकी करने और उसे गलत तरीके से छूने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है. इसके बाद अभिनेता शरद कपूर (Sharad Kapoor) लगातार सुर्खियों में हैं.
ये भी पढ़ें: Akshay Kharodia पत्नी Divya Punetha से हुए अलग, पोस्ट शेयर कर बेटी का किया जिक्र
ये है पूरा मामला :
बताया जा रहा है कि 32 साल की एक महिला ने एक्टर शरद कपूर (Sharad Kapoor) पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. शिकायतकर्ता ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए कहा है कि एक्टर ने उसे अपने घर बुलाया था, इस दौरान उसने उसके साथ बदसलूकी करने की कोशिश की और उसे जबरन गलत तरीके से छुआ. पीड़िता ने यह भी बताया कि वह फेसबुक के जरिए शरद कपूर (Sharad Kapoor) के संपर्क में आई थी, जिसके बाद दोनों की बातचीत हुई और फिर पीड़िता और शरद ने वीडियो कॉल के जरिए बात भी की, इस दौरान शरद (Sharad Kapoor) ने उससे कहा कि वह उससे मिलना चाहता है और शूटिंग के बारे में बात करना चाहता है. इसके बाद उसने फोन के जरिए अपनी लोकेशन भेजी, उसे खार स्थित अपने ऑफिस में आने को कहा, लेकिन जब वह वहां गई तो उसे पता चला कि यह उसका ऑफिस नहीं बल्कि उसका घर है.
ये भी पढ़ें: ED की छापेमारी के बाद अपील करते नजर आए Raj Kundra, कहा ‘मेरी बीवी को घसीटना नहीं…’
पीड़िता को किया बैड टच:
पीड़िता जब शरद कपूर (Sharad Kapoor) के घर पहुंची तो उसने उसे आवाज देकर अपने बेडरूम में आने को कहा. इसके बाद उसने पीड़िता को बुरे तरीके से छुआ. हालांकि मौका देखकर पीड़िता वहां से भाग गई. शाम को शरद ने महिला को अभद्र व्हाट्सएप मैसेज भेजा. आपको बता दें कि पीड़िता ने इस पूरी घटना के बारे में अपनी दोस्त को बताया, जिसने नजदीकी खार पुलिस स्टेशन से संपर्क कर एक्टर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. आपको बता दें, पीड़िता की शिकायत के बाद एक्टर शरद कपूर (Sharad Kapoor) के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 74 (महिला पर हमला या आपराधिक बल का प्रयोग), 75 (यौन उत्पीड़न) और 79 (महिला की गरिमा का अपमान करना) के तहत एफआईआर दर्ज की गई है.