Site icon SHABD SANCHI

Shah Rukh Khan की बिगड़ी तबीयत, जानिए अब कैसी है हालत

Shah Rukh Khan Health

Shah Rukh Khan Health

Shah Rukh Khan Health Update: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान को लेकर बुधवार को एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई, जो उनके फैंस के लिए किसी झटके से कम नहीं थीं। दरअसल खबरें आईं कि अचानक से तबियत खराब होने के चलते किंग खान को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है, जिसके बाद से फैंस परेशान हो उठे और उनके जल्द ठीक होने की दुआएं करने लगे। हालांकि अब शाहरुख खान की तबियत को लेकर लेटेस्ट अपडेट आ चुका है, आइए बताते हैं कि शाहरुख की तबियत अब कैसी है।

शाहरुख खान को हुआ था डिहाइड्रेशन

बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान को लेकर आई लेटेस्ट जानकारी के अनुसार उन्हें डिहाइड्रेशन हो गया था, जिसकी वजह से उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट होना पड़ा। इतनी अत्यधिक गर्मी ही पड़ रही है कि यदि जरा भी लापरवाही की गई तो आपको भी डिहाइड्रेशन की समस्या से गुजरना पड़ सकता है, इस वजह से पानी खूब पिएं। साथ ही किंग खान के फैंस को बता दें कि अब उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि अभिनेता को डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है और उन्हें जल्द ही हॉस्पिटल से छुट्टी भी दे दी जाएगी।

अहमदाबाद में हैं किंग खान

बता दें कि शाहरुख खान मैच के चलते दो दिनों के लिए अहमदाबाद आए हुए थे, हालांकि इतनी अधिक गर्मी के कारण उन्हें डिहाइड्रेशन की समस्या हो गई। 22 मई यानी कि बुधवार को करीब 2 भी के आसपास अभिनेता को अहमदाबाद के केडी हॉस्पिटल ले जाया गया, और अब लेटेस्ट अपडेट के अनुसार किंग खान काफी बेहतर महसूस कर रहें हैं। वहीं खबरें यह भी आईं हैं कि उनकी पत्नी गौरी खान शाहरुख से मिलने हॉस्पिटल पहुंच चुकीं हैं।

शाहरुख खान अपकमिंग फिल्में

शाहरुख खान को आखिरी बार बड़े पर्दे पर फिल्म “डंकी” में देखा गया है, जो कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। वहीं अब आने वाले समय में उनके पास कई फिल्में हैं, एक फिल्म तो वे सलमान खान के साथ भी कर रहें हैं, जिसका नाम टाइगर वर्सेज पठान है।

Exit mobile version