फिल्म इंडस्ट्री को लेकर एक्टर संजय दत्त ने कह डाली यह बात… हुए भावुक, 1 मई को पर्दे पर आएगी फिल्म भूतनी

एक्टर संजय दत्त। अपनी अपकमिंग फिल्म के प्रमोशन में पहुचे एक्टर संजय दत्त ने फिल्म इंडस्ट्री पर बात करते हुए भावुक हो गए। उनका कहना था कि यही हाल रहा तो आगे बड़ी समस्या खड़ी होगी। उन्होने कहा कि कई वर्षो से फिल्में ज्यादा हिट नही हो रही है। बड़े-बड़े कलाकारों की फिल्म औधें मुंह गिर रही है, या फिर चंद दिनों में फिल्म पर्दे से उतर रही है।

संजय दत्त ने बताई वजह और किया अपील

मीडिया खबरों के तहत संजय दत्त ने माना है कि फिल्म इंडस्ट्री बंट चुकी है। उन्होने इससे उबरने के लिए इंडस्ट्री से एकजुट रहने की विनती की है। संजय दत्त ने कहा कि दुख होता है कि अपनी इंडस्ट्री बंट चुकी है, जो कभी देखा नहीं था। हम लोग एक फैमिली थे और हमेशा रहेंगे, आगे भी चल कर। थोड़ा भटक गए हैं। मैं ये कहना चाहता हूं हर पिक्चर इंपॉर्टेंट होती है, इस इंडस्ट्री के लिए। हर पिक्चर को वो मौका देना चाहिए, फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर, प्रमोटर सबको हर किसी के लिए बराबर होना चाहिए।

भूतनी फिल्म का प्रमोशन करने पहुचे थे संजय दत्त

एक्टर संजय अपनी अपकंमिग फिल्म द भूतनी के प्रमोशन कार्यक्रम में पहुचे थे। फिल्म द भूतनी एक हॉरर ड्रामा फिल्म है, जिसमें संजय दत्त, मौनी रॉय, पलक तिवारी, सनी सिंह लीड रोल में नजर आने वाले हैं। ये फिल्म 1 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यह फिल्म सिद्धांत सचदेव के निर्देशन में बनाई गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *