Site icon SHABD SANCHI

Sahil Khan Arrested: Mahadev Betting App केस में अभिनेता साहिल खान गिरफ्तार

sahil khan

sahil khan

Mahadev Betting App Case: महादेव बेटिंग ऐप मामले में अब कई कलाकारों का नाम सामने चुका है. अब इस लिस्ट में साहिल खान का नाम भी शुमार है. एक्टर को छत्तीसगढ़ में गिरफ्तार कर हिरासत में लिया गया है. जहां से उन्हें मुंबई लाया जा रहा है.

महादेव बेटिंग एप मामले में अब तक कई बड़ी हस्तियों के अब तक सामने आए हैं. अब इस लिस्ट में अभिनेता साहिल खान भी शामिल हो गए हैं. मुंबई पुलिस एसआईटी ने उन्हें हिरासत में ले लिया है. साहिल खान द लायन बुक ऐप नाम के एक सट्टेबाजी ऐप से जुड़े हुए थे, जो कई महादेव सट्टेबाजी ऐप का भी हिस्सा है. मामले में पहले मुंबई पुलिस एसआईटी ने उनसे पूछताछ की थी. एक्टर ने जमानत के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था, लेकिन उनकी जमानत याचिका ख़ारिज कर दी गई.

अभिनेता साहिल खान पर लायन बुक ऐप को प्रमोट करने और उनके इवेंट्स अटेंड करने का आरोप है. लायन बुक को प्रमोट करने के बाद उन्होंने बतौर पार्टनर लोटस बुक 24/7 ऐप लॉन्च किया। साहिल ऐप को बढ़ावा देने के लिए अपने रौब का इस्तेमाल करते थे. वो सेलिब्रिटीज को बुलाते थे और ग्रैंड पार्टी का आयोजन करते थे. फ़िलहाल मामले की जांच जारी है. जल्द ही पुलिस केस में कई और बड़े पहलुओं को सामने ला सकती है.

कौन हैं साहिल खान?

Kaun Hain Actor Sahil Khan: अभिनेता साहिल खान अपनी फिटनेस के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने Excuse Me और Style जैसी फिल्मों में काम किया है. हालांकि साहिल फिल्मों में कुछ कमाल नहीं कर पाए. इसके बाद उन्होंने इंडस्ट्री छोड़ दी. फिर उनकी फिटनेस जर्नी शुरू हुई और वो इन्फ्लुएंसर बन गए. साहिल Divine Nutrition नाम की एक कंपनी चलाते हैं, जो कि फिटनेस सप्लीमेंट्स बेचती है. साहिल खान का कहना था कि वो टैलेंटेड हैं, लेकिन फिल्मों में टैलेंट का सही इस्तेमाल नहीं हुआ. इसलिए उन्होंने बिजनेसमैन बनने की सोची।

पर्सनल लाइफ में सुर्ख़ियों में रहते हैं साहिल खान

Sahil Khan’s Wife: अभिनेता साहिल खान अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. इस साल फरवरी में उन्होंने अपनी दूसरी शादी के बारे में खुलासा किया था. एक्टर ने बताया कि उन्होंने रूस में सगाई के बाद Milena से शादी कर ली है. साहिल, Milena से उम्र में 26 बड़े हैं. शादी को लेकर अभिनेता ने बताया कि Milena के आने के बाद उनकी लाइफ बदल गई है। वो भले ही उम्र में उनसे छोटी हैं, लेकिन बहुत समझदार हैं. वो पॉजिटिव हैं और साहिल को खुश रखती हैं. साल 2004 में साहिल ने ईरान की ऐक्ट्रेस निगार खान से शादी की थी, लेकिन एक साल बाद ही दोनों अलग हो गए थे.

Exit mobile version