Parth Samthaan In Khatron Ke Khiladi 14: कलर्स चैनल पर आने वाला स्टंट बेस्ड रियलिटी शो “खतरों के खिलाड़ी” लंबे समय से चर्चा में बना हुआ है, आए दिन इस शो से जुड़ी कुछ न कुछ जानकारी सामने आती रहती है, वहीं अब तो शो के लिए कुछ कंटेस्टेंट्स के नाम भी कन्फर्म हो चुके हैं।
इसी बीच “खतरों के खिलाड़ी 14” से जुड़ी एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है, जी हां! टेलीविजन इंडस्ट्री के एक जाने माने अभिनेता ने सिर्फ पैसों के लिए “खतरों के खिलाड़ी 14” का हिस्सा बनने से मना कर दिया, आइए आगे बताते हैं कि आखिरकार पूरी बात क्या है।
पार्थ समथान नही होंगे “खतरों के खिलाड़ी” का हिस्सा
“खतरों के खिलाड़ी” दर्शकों का सबसे पसंदीदा रियलिटी शो में से एक है, इसके हर सीजन का दर्शक बड़ी ही बेसब्री से इंतजार करते हैं, जब से आने वाले सीजन को लेकर अपडेट मिली है, तभी से फैंस की खुशी का ठिकाना ही नहीं है।
वहीं आए दिन सोशल मीडिया पर कंटेस्टेंट्स के नाम को लेकर भी कयास लगाए जा रहें हैं, इसी बीच खबरें थीं कि टेलीविजन जगत के हैंडसम स्टार पार्थ समथान भी “खतरों के खिलाड़ी” के आने वाले सीजन का हिस्सा बनेंगे, लेकिन अब उन्होंने ऐसा चौंकाने वाला बयान दिया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
पार्थ समथान ने “खतरों के खिलाड़ी” का हिस्सा बनने को लेकर कही ये बात
अभिनेता पार्थ समथान का एक बेहद ही हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें वह “खतरों के खिलाड़ी 14” के बारे में बात करते दिखाई दे रहें हैं।
पार्थ कह रहें हैं कि, “मेरी इस बार खतरों के खिलाड़ी की टीम के साथ मीटिंग हुई, लेकिन थोड़ा पैसों को लेकर डिसीजन नहीं हो पाया। मैं थोड़ा ज्यादा लालची हूं।
मैंने कहा अगले साल करूंगा, लेकिन फिर उन्होंने कहा कि पैसे उतने ही रहेंगे।” पार्थ ने आगे बताया कि वह अगले साल “खतरों के खिलाड़ी” का हिस्सा बन सकते हैं अगर उनके पास समय रहा तो, क्योंकि उन्हें ये चैलेंजिंग शो बहुत पसंद है।”
खतरों से खेलते नजर आएंगे ये स्टार्स
रोहित शेट्टी द्वारा होस्ट किया जाने वाला शो बहुत ही जल्द शुरू होने वाला है, टीम बहुत ही जल्द शूटिंग के लिए साउथ अफ्रीका रवाना हो सकती है। जिन एक्टर्स के नाम “खतरों के खिलाड़ी 14” के लिए फाइनल हुए हैं वो हैं- शिल्पा शिंदे, असीम रियाज, गशमीर महाजनी, निमृत कौर अहलूवालिया, अभिषेक कुमार, समर्थ जुरेल, करण वीर मेहरा, अदिति शर्मा, शालीन भनोट आदि।