ऑटो चालक रेणुकास्वामी हत्याकांड में एक्टर Darshan Thoogudeepa को मिली राहत, जानें पूरा मामला

Pavitra Gowda and Darshan Thoogudeepa granted bail

Darshan Thoogudeepa granted bail: कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर दर्शन थुगुदीपा (Darshan Thoogudeepa) इन दिनों अपनी जमानत को लेकर सुर्खियों में हैं. आज यानी 13 दिसंबर को हाई प्रोफाइल रेणुकास्वामी हत्याकांड में दर्शन थुगुदीपा को जमानत मिल गई है. हालांकि एक्टर पहले से ही जमानत पर थे, लेकिन उन्हें 30 अक्टूबर को स्पाइन सर्जरी कराने के लिए छह हफ्ते की अंतरिम जमानत दी गई थी. कर्नाटक हाईकोर्ट ने कन्नड़ स्टार दर्शन (Darshan Thoogudeepa) और उनकी महिला पार्टनर पवित्रा गौड़ा को भी जमानत दे दी है, जो इस मामले में मुख्य आरोपी हैं.

दर्शन थुगुदीपा और अन्य साथियों को मिली जमानत

बेंगलुरु पुलिस ने 11 जून 2024 को मैसूर से दर्शन थुगुदीपा (Darshan Thoogudeepa) को गिरफ्तार किया था. एक्टर को पहले बेंगलुरु की परप्पना अग्रहारा जेल में रखा गया था, लेकिन इस जेल से कुछ कैदियों के साथ आराम करते हुए उनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया हैंडल पर वायरल हो गईं. इसके बाद उन्हें बेल्लारी सेंट्रल जेल में ट्रांसफर कर दिया गया. हालांकि अब एक्टर (Darshan Thoogudeepa) और उनके साथियों को जमानत मिल गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जस्टिस एस विश्वजीत शेट्टी ने 9 दिसंबर को दर्शन थुगुदीपा और उसके आरोपी साथियों की जमानत याचिकाओं पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था. यह मामला 33 साल के ऑटो चालक रेणुकास्वामी की मौत को लेकर है, जिसका शव 9 जून को मिला था. अब जस्टिस एस विश्वजीत शेट्टी ने इस मामले में 5 और आरोपियों को भी जमानत दे दी है.

https://twitter.com/ANI/status/1867496799080263702

यह है पूरा मामला:

आपको बता दें कि इसी साल जून के महीने में 33 साल के ऑटो चालक का शव फ्लाईओवर पर मिला था. बताया जाता है कि दर्शन (Darshan Thoogudeepa) के कहने पर ऑटो चालक रेणुकास्वामी का अपहरण किया गया था, जिसके बाद उसकी हत्या कर दी गई. ऑटो चालक रेणुकास्वामी की हत्या इसलिए की गई क्योंकि वह एक्टर दर्शन की महिला मित्र पवित्रा गौड़ा को अश्लील मैसेज भेजकर परेशान कर रहा था. यह पूरी घटना बेंगलुरु के पट्टनगेरे गांव में हुई, जहां ऑटो चालक रेणुकास्वामी की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. इसके बाद दर्शन के व्हाट्सएप पर ऑटो चालक रेणुकास्वामी की मौत की खबर दी गई.

मामला यहीं खत्म नहीं हुआ, रेणुकास्वामी के शव को ठिकाने लगाने के लिए सभी आरोपियों ने उसे नाले के पास फेंक दिया और चले गए. इसके बाद 30 लाख रुपए के विवाद में खुद ही थाने में सरेंडर कर दिया. हालांकि, पुलिस को शक हुआ और जांच की तो सच्चाई पता चल गई. पुलिस ने इस मामले में दर्शन (Darshan Thoogudeepa) और उसके दोस्त पवित्र समेत कई आरोपियों को गिरफ्तार किया. आरोपियों ने कबूल किया कि उन्हें रेणुका की हत्या के लिए 30 लाख रुपए दिए गए थे. इसमें से उन्हें 5 लाख रुपए एडवांस में मिले थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *