एमपी: कार्य में उदासीनता बरतने वाले चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ पर हुई कार्यवाही

Bhopal MP News

Bhopal MP News: भोपाल शहरी क्षेत्र में संचालित स्वास्थ्य संस्थानों में कार्य के दौरान लापरवाही एवं उदासीनता बरतने वाले चिकित्सकों एवं कर्मचारियों के विरुद्ध CMHO भोपाल डॉ. मनीष शर्मा ने कार्यवाही करते हुए वेतन कटौती सहित कारण बताओं नोटिस जारी किया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार 9 जुलाई को आयोजित एक्सटेंडेड प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान शिविर से बिना किसी पूर्व सूचना के अनुपस्थित पाए जाने पर मुख्यमंत्री संजीवनी क्लिनिक नटखट चौराहा के चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुमित त्यागी को कारण बताओं नोटिस जारी कर 7 दिन का वेतन काटा गया है।

यह भी पढ़ें: स्वच्छता में इंदौर फिर नं-1, एमपी के इन 8 शहरों को मिलेगा स्वच्छता सम्मान, राष्ट्रपति 17 जुलाई को देगी अवार्ड

वरिष्ठ कार्यालय के निर्देशों की अवहेलना और हितग्राहियों को स्वास्थ्य लाभ से वंचित करने के कारण उनके विरुद्ध यह कार्रवाई की गई है।

मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक दशमेश नगर के चिकित्सा अधिकारी डॉ.आयुष्मान सिंह एवं नर्सिंग ऑफिसर दुर्गेश्वरी पटैया को ओपीडी के समय संस्था से अनुपस्थित मिलने पर कारण बताओं नोटिस जारी कर 7 दिन का वेतन काटने के आदेश जारी किए गए हैं।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भोपाल डॉ.मनीष शर्मा ने बताया कि संस्थाओं के निर्धारित समय स्टाफ की अनुपस्थिति से मरीजों को इलाज में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

यह भी पढ़ें: Kangana Ranaut On MP Salary : राजनीति महंगा शौक! 50-60 हजार से क्या होगा? कंगना रनौत बताई सांसद की सैलरी 

स्टाफ के न मिलने से स्वास्थ्य सेवाओं और बीमारियों के उपचार के लिए सिविल अस्पताल एवं जिला अस्पताल जाना पड़ता है। संबंधितों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। उत्तर असमाधान कारक होने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *