Indore News: मीडिया के अनुसार, अनवर पर लव जिहाद के लिए फंडिंग का आरोप है, जिसमें उसने कथित तौर पर मुस्लिम लड़कों को तीन लाख रुपये देकर हिंदू लड़कियों से शादी करने और उन्हें देह व्यापार में धकेलने के लिए उकसाया। वर्तमान में वह इस मामले में फरार है, और पुलिस ने उस पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है।
Absconding Congress Councilor Anwar Qadri Indore News: इंदौर में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कलेक्टर आशीष सिंह ने सख्त कार्रवाई करते हुए कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी उर्फ अनवर डकैत (पिता- असलम कादरी, निवासी – 44, सदर बाजार) के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (NSA) के तहत निरुद्ध करने के आदेश जारी किए हैं। अनवर पर लव जिहाद के लिए फंडिंग करने का गंभीर आरोप है, और उनके खिलाफ 18 आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें जानलेवा हमला, डकैती, बलवा, अवैध हथियार रखना, जमीन कब्जा करना और मारपीट जैसे अपराध शामिल हैं।
अनवर 2011 में जानलेवा हमले के एक मामले में एक साल की सजा काट चुका है। मीडिया के अनुसार, अनवर पर लव जिहाद के लिए फंडिंग का आरोप है, जिसमें उसने कथित तौर पर मुस्लिम लड़कों को तीन लाख रुपये देकर हिंदू लड़कियों से शादी करने और उन्हें देह व्यापार में धकेलने के लिए उकसाया। वर्तमान में वह इस मामले में फरार है, और पुलिस ने उस पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। पुलिस टीमें उसकी तलाश में लगातार छापेमारी कर रही हैं। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस मामले में पुलिस को सख्त कार्रवाई की खुली छूट दी है। दूसरी ओर, कांग्रेस ने इसे राजनीतिक साजिश करार दिया है।
जानलेवा हमले में 14 साल पुराना मामला
2011 में अनवर कादरी, उसके भाई और एक अन्य आरोपी को जानलेवा हमले के मामले में एक-एक साल की सजा सुनाई गई थी। यह हमला 6 मई 2009 को इंदौर के आजादनगर चौराहे के पास अनवर हुसैन पर किया गया था, जो एक अन्य मामले में गवाह था। पुलिस ने अनवर समेत नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया था, और उनके पास से पिस्तौल, कट्टा, तलवार और चाकू बरामद हुए थे।
उज्जैन में डकैती का मामला, बना ‘डकैत’
1996 में उज्जैन के महाकाल थाने में अनवर कादरी के खिलाफ डकैती का मामला दर्ज हुआ था, जिसके बाद उसे ‘अनवर डकैत’ के नाम से जाना जाने लगा। इंदौर में भी उसने मारपीट और घर में घुसकर धमकाने जैसे कई अपराध किए। अनवर तीन बार कांग्रेस से पार्षद रह चुका है, और उसकी पत्नी दो बार पार्षद रह चुकी है। प्रमोद टंडन के शहर कांग्रेस अध्यक्ष रहते हुए अनवर को शहर कांग्रेस का महामंत्री भी बनाया गया था। उसने एक बार निर्दलीय चुनाव भी लड़ा था।
इसे भी पढें- Indore: लव जिहाद के लिए फंडिंग करने वाले आरोपी पार्षद पर 10 हजार का इनाम