रीवा में लापरवाही करने वाले 24 सेल्समैनों पर हुई कार्रवाई, विक्रेताओं को पृथक करने का नोटिस

Additional Collector Rewa Sapna Tripathi

Action taken against 24 negligent salesmen in Rewa: रीवा. कलेक्टर  प्रतिभा पाल अनुभाग मनगंवा अंतर्गत ई केवाईसी करने में लापरवाही बरतने वाले उचित मूल्य दुकान के 10 सेल्समैनों को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है। उचित मूल्य दुकान बेलवा कुर्मियान में मात्र 42.7 प्रतिशत, सहेवा मे 54 प्रतिशत, मढीखुर्द 49.6 प्रतिशत, मौहरिया मे 48.1 प्रतिशत, उचित मूल्य दुकान बडोखर में 44.5 प्रतिशत तथा उचित मूल्य दुकान बेलवा बडगैयान 55.8 प्रतिशत राशन कार्डधारियों की ईकेवाईसी की गई है  कम प्रगति के कारण इन सभी उचित मूल्य दुकानों पर जुर्माना लगाकर प्रतिभूति की समस्त राशि  शासन हित में राजसात की गयी है। साथ ही इन दुकानों के विक्रेताओं को पृथक करने का नोटिस दिया गया है। 

इसी प्रकार अपर कलेक्टर सपना त्रिपाठी ने बताया कि गुढ़ तहसील में 14 उचित मूल्य दुकानों तथा मंनगवा अनुभाग अंतर्गत 10 दुकानों के सेल्समैनों को नोटिस जारी किया गया है। उचित मूल्य दुकान ऐतला, रायपुर, रौरा, देवरा फरेंदा, टाटिहरा, मनिकवार-2, मनिकवार, सुरसाकला, पलिया-351 दुकानों द्वारा 50 प्रतिशत से कम ई-केवाईसी प्रगति पर प्रतिभूति राशि राजसात की गई है। साथ ही विक्रेताओं को भी पद से पृथक करने की चेतावनी दी गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *